Modi Cabinet Big Decision: मोदी मंत्रिमंडल ने आज तीसरे लॉन्च पैड को मंजूरी दी है, श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष क्षेत्र में अभी दो लॉन्च पैड हैं. यहां अब तीसरे लॉन्च पैड की स्थापना की जाएगी. इसके जरिए स्पेस मिशनों को नई ऊंचाइयां मिलेगी.
Trending Photos
Third Launch Pad: ISRO ने आज एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया. भारत का स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट सफल रहा है. ISRO ने अंतरिक्ष में दो सैटेलाइट्स को 'जोड़कर' दिखाया. इसी दिन पीएम मोदी सरकार स्पेस सेक्टर को ऊंची उड़ान देने के लिए बड़ा फैसला लेते हुए सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 3,985 करोड़ रुपये की लागत से तीसरा प्रक्षेपण स्थल स्थापित करने की मंजूरी दी है. इस परियोजना में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ‘अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण यानों’के लिए श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में एक अतिरिक्त प्रक्षेपण स्थल की परिकल्पना की गई है. इसकी मंजूरी के बाद सरकार ने कहा है कि इससे भविष्य के भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान अभियानों के लिए प्रक्षेपण क्षमता भी बढ़ेगी.
मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसरो के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में 3,985 करोड़ रुपये की लागत से तीसरा प्रक्षेपण स्थल स्थापित करने के लिए कैबिनेट ने बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी है, इस परियोजना में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के ‘अगली पीढ़ी के प्रक्षेपण यानों’ के लिए श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश में प्रक्षेपण बुनियादी ढांचे की स्थापना और श्रीहरिकोटा में दूसरे प्रक्षेपण स्थल के वास्ते एक अतिरिक्त प्रक्षेपण स्थल की परिकल्पना की गई है. सरकार ने एक बयान में कहा कि इससे भविष्य के भारतीय मानव अंतरिक्ष उड़ान अभियानों के लिए प्रक्षेपण क्षमता भी बढ़ेगी, बयान में कहा गया कि तीसरे प्रक्षेपण स्थल को चार साल की अवधि के अंदर स्थापित करने का लक्ष्य है.
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि यह परियोजना उच्च प्रक्षेपण आवृत्तियों को सक्षम करके तथा मानव अंतरिक्ष उड़ान और अंतरिक्ष अन्वेषण मिशनों को शुरू करने की राष्ट्रीय क्षमता को सक्षम करके भारतीय अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगी.
इसे लेकर के 'इसरो' ने ट्वीट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने श्रीहरिकोटा स्थित इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में तीसरे लॉन्च पैड (टीएलपी) की स्थापना को मंजूरी दे दी है,इससे अगली पीढ़ी के लॉन्च वाहनों, भविष्य के मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशनों और एलवीएम-3 लॉन्च को बढ़ावा मिलेगा.