IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पक्की! चल रहा गजब का 'नंबर गेम', पाक स्क्वाड में नहीं पुरानी जीत के 'सिकंदर'
Advertisement
trendingNow12657015

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पक्की! चल रहा गजब का 'नंबर गेम', पाक स्क्वाड में नहीं पुरानी जीत के 'सिकंदर'

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीमें लगभग सालभर बाद एक-दूसरे को टक्कर देने कुछ घंटो में उतरेंगी. भले ही टीम इंडिया का पलड़ा भारी है लेकिन साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को गहरा जख्म दे दिया था.

 

Pakistan Players

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीमें लगभग सालभर बाद एक-दूसरे को टक्कर देने कुछ घंटो में उतरेंगी. भले ही टीम इंडिया का पलड़ा भारी है लेकिन साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को गहरा जख्म दे दिया था. लेकिन टीम इंडिया के लिए अब पॉजीटिव प्वाइंट ये है कि पाकिस्तान के स्क्वाड में अब वो खिलाड़ी नहीं हैं जिन्होंने भारतीय टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. आईए पाकिस्तान के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जिन्होंने साल 2017 में टीम इंडिया को तहस-नहस कर दिया था. 

1. फखर जमान- पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमान इंजरी के चलते पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ बेहतरीन शतक ठोक भारतीय टीम के छक्के छुड़ा दिए थे. उनकी 114 रन की पारी के दम पर पाकिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 338 रन टांग दिए थे. 

2. अजहर अली- पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली ने भी टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को शानदार शुरुआत दी थी. उन्होंने फखर के साथ शतकीय साझेदारी कर अच्छी नीव रखी थी. लेकिन अब भारत को जख्म देने वाले अजहर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. 

3. मोहम्मद हफीज- स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान की पारी में चार चांद लगा दिए थे. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर महज 37 गेंद में 57 रन की पारी खेली थी. लेकिन साल 2022 में हफीज संन्यास ले चुके हैं और टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

ये भी पढे़ं... IND vs PAK: एक्स्ट्रा प्रैक्टिस नहीं... विराट कोहली को आजमाना होगा पुराना फॉर्मूला, दिग्गज ने दी नसीहत

4. मोहम्मद आमिर- पाकिस्तान के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी टीम इंडिया से ट्रॉफी छीनने के अहम खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 3 विकेट लेकर टीम की कमर तोड़ दी थी. उन्होंने रोहित-धवन और कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. मार्च 2024 में उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाक टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

5. हसन अली- आमिर के साथ हसन अली ने भी भारतीय बल्लेबाजी के परखच्चे उड़ाए थे. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान टीम को हार्दिक पांड्या का ब्रेक थ्रू दिलाया था. हार्दिक ने उस दौरान 76 रन की पारी खेल मुकाबले में जान डाल दी थी. हसन अली ने उन्हें रन आउट किया था. इतना ही नहीं, हसन अली ने एमएस धोनी, अश्विन और बुमराह को अपने जाल में फंसाया था. जनवरी 2025 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. 

Trending news