हाईएस्ट टोटल से लेकर टॉप रन स्कोरर तक... चैंपियंस ट्रॉफी के 5 अजूबे रिकॉर्ड, सालों से अमर क्या अब होंगे ध्वस्त?
Advertisement
trendingNow12651523

हाईएस्ट टोटल से लेकर टॉप रन स्कोरर तक... चैंपियंस ट्रॉफी के 5 अजूबे रिकॉर्ड, सालों से अमर क्या अब होंगे ध्वस्त?

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मंच तैयार हो चुका है. टूर्नामेंट का आगाज कुछ ही घंटो में हो जाएगा. मेगा इवेंट का इतिहास बेहद रोमांचक रहा है, कभी रनों की बौछार देखने को मिली तो कभी विकेटों का अंबार. आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड जिनका टूटना बेहद मुश्किल है.

 

Chris Gayle

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मंच तैयार हो चुका है. टूर्नामेंट का आगाज कुछ ही घंटो में हो जाएगा. मेगा इवेंट का इतिहास बेहद रोमांचक रहा है, कभी रनों की बौछार देखने को मिली तो कभी विकेटों का अंबार. आज हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास के ऐसे 5 बड़े रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जिनकी बराबरी करना भी खिलाड़ियों के लिए मुश्किल होगा. देखना दिलचस्प होगा कि इन 5 रिकॉर्ड में इस बार कौन सा ध्वस्त होता है?

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन ठोकने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 2006-07 में 8 मुकाबलों में 474 रन ठोक डाले थे. इस दौरान गेल के बल्ले से 3 विस्फोटक सेंचुरी भी देखने को मिली थी. सालों से यह रिकॉर्ड कायम है, लेकिन देखना होगा इस बार ध्वस्त होता है या नहीं. 

एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड 2 गेंदबाजों के नाम दर्ज है. पहले नंबर पर पाकिस्तान के हसन अली हैं जिन्होंने साल 2017 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया था. इस दौरान उन्होंने महज 5 मैच में 13 विकेट झटक दिए थे. वेस्टइंडीज के जेरम टेलर भी इस लिस्ट में हैं उन्होंने साल 2006-07 में 7 मैच में 13 विकेट झटके थे. 

एक पारी में सबसे ज्यादा रन

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड 2 बल्लेबाजों के नाम है. साल 2004 में न्यूजीलैंड के नाथन एस्ले ने 145 रन की नाबाद पारी खेली थी. इससे पहले 2002 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एंडी फ्लॉवर ने भी 145 रन ठोके थे, लेकिन बदकिस्मती से विकेट गंवा बैठे थे. इससे पहले साल 2000 में भारत के दिग्गज सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 141 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन यह रिकॉर्ड 4 साल में दो बार टूटा. 

ये भी पढ़ें... चैंपियंस ट्रॉफी या 'महासंग्राम'... जर्सी और झंडा ही नहीं विवादों से भरा रहा टूर्नामेंट, देखें 5 बड़े बवाल

सबसे बड़ा टोटल

चैंपियंस ट्रॉफी में एक टीम की तरफ से सबसे बड़े टोटल का भी रिकॉर्ड सालों से कायम है. साल 2004 में न्यूजीलैंड की टीम ने यूएसए के खिलाफ 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 347 रन टांग दिए थे. दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है जिसने भारत के खिलाफ 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर भारत है जिसने 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट के नुकान पर 331 रन बनाए थे. 

एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट

एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड दो गेंदबाजों के नाम है. साल 2006 में श्रीलंका के फरवेज महरूफ ने 14 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी. 2017 में जोश हेजलवुड ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में 6 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 52 रन खर्चे थे. 

Trending news