17 चौके, 3 छक्के और 165 रन! IND vs PAK मैच से पहले टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार ऐसा
Advertisement
trendingNow12656787

17 चौके, 3 छक्के और 165 रन! IND vs PAK मैच से पहले टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार ऐसा

इंग्लैंड के 30 साल के ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इतिहास रच दिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में इस विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 165 रन की शानदार पारी खेली.

17 चौके, 3 छक्के और 165 रन! IND vs PAK मैच से पहले टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार ऐसा

Ben Duckett 165 Runs: इंग्लैंड के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज बेन डकेट ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऐतिहासिक पारी खेल डाली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 साल के इस बल्लेबाज ने रनों का अंबार लगाते हुए 165 रन की विशाल पारी खेली. डकेट ने मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और इतिहास रचते हुए एक या दो नहीं, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड नाम कर लिए.

17 चौके, 3 छक्के और 165 रन

बेन डकेट को इंग्लैंड का कोई रेगुलर गेंदबाज आउट नहीं कर पाया, बल्कि उन्हें पारी के 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन ने अपना शिकार बनाया, जो पार्ट टाइम बॉलर हैं. हालांकि, डकेट ने आउट होने से पहले अपना काम कर दिया था. 17 चौके और 3 छक्कों के साथ इस घातक बल्लेबाज ने 165 रन जड़ दिए. यह रन डकेट के बल्ले से सिर्फ 143 गेंदों में आए. उनकी और जो रूट (68 रन) की पारी के दम पर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट दिया. इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 351 रन बनाए. यह चैंपियंस ट्रॉफी में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

बेन डकेट ने इस पारी के दौरान सबसे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा, जो संयुक्त रूप से नाथन एश्ले और एंडी फ्लावर के नाम था. नाथन एश्ले ने 2004 में नाबाद 145 रन और एंडी फ्लावर ने 2002 में 145 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा बेन डकेट चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिसने एक मैच में 150 रनों का आंकड़ा छुआ हो. 

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 बल्लेबाज

बेन डकेट - 165 रन
नाथन एश्ले - 145 रन*
एंडी फ्लावर - 145 रन
सौरव गांगुली - 141 रन*
सचिन तेंदुलकर - 141 रन

इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा स्कोर

चैंपियंस ट्रॉफी के रिकॉर्ड ध्वस्त करते के अलावा बेन डकेट इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर ICC इवेंट्स में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दिग्गज एंड्रू स्ट्रॉस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में 158 रन की पारी खेली थी. 

इंग्लैंड ने रचा इतिहास

बेन डकेट की इस पारी के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भी इतिहास रच दिया. इंग्लिश टीम के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 351 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने 2004 में न्यूजीलैंड के बनाए 347 रनों के टोटल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा टीम स्कोर

351/8 इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, लाहौर 2025
347/4 न्यूजीलैंड vs अमेरिका, द ओवल 2004
338/4 पाकिस्तान vs भारत, द ओवल 2017
331/7 भारत vs दक्षिण अफ्रीका, कार्डिफ 2013
323/8 इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन 2009

Trending news