Most Sixes in T20 Cricket: बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. बीबीएल के 40वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस को 40 रनों से हराया.
Trending Photos
Most Sixes in T20 Cricket: बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 में ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. बीबीएल के 40वें मैच में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस को 40 रनों से हराया. इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए मैक्सवेल ने 32 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली. अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने अपनी टीम को नॉकआउट राउंड में पहुंचा दिया. वहां सिडनी थंडर से मुकाबला होगा.
मैक्सवेल ने रोहित शर्मा का तोड़ा रिकॉर्ड
ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के 40वें मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा का एक विशेष रिकॉर्ड तोड़ दिया. मैक्सवेल ने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए. इस उपलब्धि के साथ मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया. मैक्सवेल ने अब तक 458 मैचों में 528 छक्के लगाए हैं, जो टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की सूची में सातवें स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने 448 मैचों में 435 पारियों में 525 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें: आज टूट जाएगा युजवेंद्र चहल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! अर्शदीप सिंह बन जाएंगे भारत के नंबर-1 गेंदबाज
टी20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 463 मैच- 1056 छक्के
कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)- 691 मैच- 901 छक्के
आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)- 531 मैच- 729 छक्के
निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज) - 377 मैच- 593 छक्के
कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)- 434 मैच- 550 छक्के
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड)- 486 मैच- 540 छक्के
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)- 458 मैच- 528 छक्के
रोहित शर्मा (भारत)- 448 मैच- 525 छक्के
जोस बटलर (इंग्लैंड)- 429 मैच- 509 छक्के
मैक्सवेल का शानदार बीबीएल सीजन
मैक्सवेल इस सीजन बीबीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 8 मैचों में 59.40 के औसत से 297 रन बनाए हैं. उन्हें टूर्नामेंट में लगातार तीन मैचों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है, जो उनके प्रभावशाली प्रदर्शन को दर्शाता है.
पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर
बीबीएल में मैक्सवेल का विस्फोटक फॉर्म निश्चित रूप से पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल नीलामी में 4 करोड़ रुपये में खरीदा था और अब उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल किया गया है. यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी आईपीएल सीजन में मैक्सवेल पंजाब किंग्स के लिए कितना प्रभाव डाल सकते हैं.