अजूबा: क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक, ब्रैडमैन-लारा भी फेल, घातक बैटर ने चौकों-छक्कों से ठोके थे 292 रन
Advertisement
trendingNow12646619

अजूबा: क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक, ब्रैडमैन-लारा भी फेल, घातक बैटर ने चौकों-छक्कों से ठोके थे 292 रन

Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट के खेल में ट्रिपल सेंचुरी ठोकना कोई मामूली बात नहीं. दुनियाभर में गिने-चुने बल्लेबाज ही इस आंकड़े को छूने में कामयाब हुए हैं. सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी ठोकने का महारिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, लेकिन हम आपको ऐसे तिहरे शतक की कहानी बताने जा रहे हैं जहां फील्डर्स आसमान ताकते रह गए.

 

Tanmay Agarwal

Unbreakable Cricket Record: क्रिकेट के खेल में ट्रिपल सेंचुरी ठोकना कोई मामूली बात नहीं. दुनियाभर में गिने-चुने बल्लेबाज ही इस आंकड़े को छूने में कामयाब हुए हैं. सबसे ज्यादा ट्रिपल सेंचुरी ठोकने का महारिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम है, सहवाग और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की ट्रिपल सेंचुरी की कहानियों से सब वाकिफ होंगे. लेकिन हम आपको ऐसे बल्लेबाज की ट्रिपल सेंचुरी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे रनों का चक्रवात भी कहें तो गलत नहीं होगा. इस बल्लेबाज ने चौकों-छक्कों से ही खड़े-खड़े 292 रन ठोक डाले थे. 

बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि ये क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी है. हालांकि, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बना. भारत के तन्मय अग्रवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को वनडे नहीं बल्कि टी20 के अंदाज में खेला. तन्मय ने 27 जनवरी 2024 को ये आतिशी ट्रिपल सेंचुरी ठोकी थी. इस खिलाड़ी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर बराबरी करना भी नामुमकिन नजर आता है. 

कितनी गेंदो में ठोका था तिहरा शतक?

तन्मय अग्रवाल ने महज 147 गेंद में ट्रिपल सेंचुरी का महारिकॉर्ड कायम कर दिया था. उन्होंने अपनी पारी में 26 छक्के और 34 चौके ठोके थे. तन्मय ने 181 गेंद में 366 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने कई बार घरेलू क्रिकेट में अपनी पारी से सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा था लेकिन टीम इंडिया में कभी डेब्यू नहीं कर पाए. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अभी भी उनकी जबरदस्त फॉर्म देखने को मिलती है. 

ये भी पढ़ें... Shameful Cricket Records: सचिन तेंदुलकर के नाम 100 से भी ज्यादा होते शतक, करियर में ये रिकॉर्ड बना 'दाग'

तन्मय की जोरदार पारी

तन्मय घरेलू क्रिकेट में लगातार बल्ले से धमाल मचाते नजर आए. उन्होंने पिछले महीने लगातार दो मैच में शतकीय पारियों को अंजाम दिया. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 177 रन की पारी खेली थी जबकि अगले ही मैच में विदर्भ के गेंदबाजों को बुरी तरह धो डाला था. उस मैच में तन्मय ने 136 रन ठोके थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलता है या नहीं. 

Trending news