अगले 24 घंटे में लगेगा IND vs PAK क्रिकेट मैच का तड़का, न Jio Cinema न Hotstar, ऐसे देख सकेंगे मैच
Advertisement
trendingNow12596778

अगले 24 घंटे में लगेगा IND vs PAK क्रिकेट मैच का तड़का, न Jio Cinema न Hotstar, ऐसे देख सकेंगे मैच

क्रिकेट फैंस के लिए 12 जनवरी 2025 का दिन बेहद ही खास रहने वाला है, क्योंकि इस दिन चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट मैदान पर भिड़ंत होने वाली है. आइए इस मुकाबले से जुड़ी है बड़ी जानकारी आपको बताते हैं...

अगले 24 घंटे में लगेगा IND vs PAK क्रिकेट मैच का तड़का, न Jio Cinema न Hotstar, ऐसे देख सकेंगे मैच

IND vs PAK, 12 January 2025 Live Streaming Details: क्रिकेट फैंस के लिए 12 जनवरी 2025 का दिन बेहद ही खास रहने वाला है, क्योंकि इस दिन चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट मैदान पर भिड़ंत होने वाली है. जी हां, यह मुकाबला शारीरिक रूप से विकलांग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी श्रीलंका कर रहा है. टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जनवरी को कोलंबो में इंग्लैंड और श्रीलंका के मैच से होगी. ऐसे में आइए जानते हैं भारत और पाकिस्तान मैच से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में. साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि इंडिया में मौजूद फैंस इस मैच को कैसे देख सकते हैं.

खेले जाएंगे कुल 13 मुकाबले

टूर्नामेंट में 12 से 21 जनवरी तक 10 दिनों तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिसमें कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इसमें चार टीमें भाग लेंगी - भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका. इस लीग का उद्देश्य विकलांग क्रिकेटरों को प्रेरित करना है और उन्हें अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है. साथ ही भविष्य के आयोजनों के लिए टीम के विकास को बढ़ावा देना भी है. भाग लेने वाली टीमें डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें प्रत्येक टीम 6 मैच खेलेगी.

रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी

एक आधिकारिक बयान में डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (DCCI) ने टूर्नामेंट के लिए भारतीय शारीरिक विकलांगता क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच के रूप में रोहित शर्मा की नियुक्ति की पुष्टि की. इसके अतिरिक्त, DCCI के महासचिव रवि कांत चौहान ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके अथक प्रयासों की प्रशंसा की.

चारों टीमों के कप्तान

भारत: विक्रांत रवींद्र केनी
श्रीलंका: रेगिनॉल्ड उडुगामा
इंग्लैंड: कैलम फ्लिन
पाकिस्तान: अब्दुल्ला इजाज

टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल और मैच का समय (भारतीय समयानुसार)

12 जनवरी - मैच 1 - इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, सुबह 10:00 बजे से
मैच 2 - भारत बनाम पाकिस्तान, दोपहर 2:00 बजे

13 जनवरी - मैच 3 - भारत बनाम इंग्लैंड, सुबह 9:00 बजे
मैच 4 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, दोपहर 1:00 बजे

15 जनवरी - मैच 5 - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, सुबह 9:00 बजे
मैच 6 - भारत बनाम श्रीलंका, दोपहर 1:00 बजे

16 जनवरी - मैच 7 - श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, सुबह 9:00 बजे
मैच 8 - पाकिस्तान बनाम भारत, दोपहर 1:00 बजे

18 जनवरी - मैच 9 - भारत बनाम इंग्लैंड, सुबह 9:00 बजे
मैच 10 - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, दोपहर 1:00 बजे

19 जनवरी - मैच 11 - पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, सुबह 9:00 बजे
मैच 12 - भारत बनाम श्रीलंका, दोपहर 1:00 बजे

21 जनवरी - फाइनल, दोपहर 1:00 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

भारत में फैंस भारत और पाकिस्तान के मैच के साथ-साथ सभी मुकाबले फैनकोड ऐप और वेबसाइट के से माध्यम से लाइव देख सकते हैं.

भारत का स्क्वॉड

विक्रांत रवीन्द्र केनी (कप्तान), रवीन्द्र गोपीनाथ संते (उपकप्तान), योगेन्द्र सिंह, कुणाल दत्तात्रेय फनासे, राधिका प्रसाद, देपेन्द्र सिंह, आकाश अनिल पाटिल, सनी गोयत, पवन कुमार, जीतेन्द्र, नरेन्द्र, राजेश, निखिल मन्हास, अमीर हसन, माजिद मगरे, अखिल रेड्डी, सुरेंद्र

पाकिस्तान का स्क्वॉड

अब्दुल्ला इजाज (कप्तान), गुलाम मुहम्मद (उपकप्तान), मुहम्मद अरसलान, सैफुल्लाह, मतलूब कुरेशी, हुजैफा खान, मुहम्मद नोमान, शाहिद वट्टू, मुहम्मद शहजाद, हमजा हमीद, अब्दुल खालिक, जुबैर सलीम, मोमिनुल्लाह, अब्दुल बासित, हमाद शौकत और वाकिफ शाह.

Trending news