India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच को भारतीय क्रिकेट फैंस एक खास जगह से भी देख सकेंगे.
Trending Photos
IND vs PAK, T20 World Cup 2022: आज (23 अक्टूबर) भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं. दोनों टीमों के बीच ये महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस बड़े मैच से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आपको बता दें कि विभिन्न सिनेमा हॉल भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप मैच का बड़े पर्दे पर सीधा प्रसारण करेंगे और इसके लिए उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ समझौता किया है.
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
जहां कुछ भाग्यशाली लोग मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बैठकर मैच का आनंद लेंगे, वहीं कई लोग अपने टीवी और स्मार्टफोन स्क्रीन पर मैच देखेंगे. बाकी क्रिकेट फैंस सिनेमा हॉल में आरामदायक सीट पर 70 मिमी स्क्रीन पर इस नजारे को देखेंगे. आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने टीम इंडिया द्वारा खेले जाने वाले सभी मैच, सेमीफाइनल और फाइनल के सीधे प्रसारण के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
45 शहरों में दिखाया जाएगा मैच
आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने एक बयान में कहा, '25 से अधिक शहरों में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा.' इसके मुख्य कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र सिंह ज्याला ने कहा कि क्रिकेट मैच की स्क्रीनिंग कोई नया चलन नहीं है, लेकिन यह एक अत्यधिक लाभदायक उद्यम है. अन्य प्रमुख फिल्म थिएटर कंपनी पीवीआर सिनेमाज भारत के सभी मैच के साथ-साथ सेमीफाइनल और टूर्नामेंट के फाइनल की स्क्रीनिंग करेगी. रविवार को होने वाले मैच का भारत के 45 शहरों में 100 स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर