India vs England: सीरीज जीतने के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया में करेंगे ये फेरबदल, इंग्लैंड टीम होगी तहस-नहस!
Advertisement
trendingNow11249907

India vs England: सीरीज जीतने के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया में करेंगे ये फेरबदल, इंग्लैंड टीम होगी तहस-नहस!

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा. इसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. ऐसे में वह फ्लॉप प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं. 

File Photo

India vs England: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज (8 जुलाई) को दूसरा टी20 मैच जीतने के इरादे से उतरेगी. भारत ने पहला टी20 मैच 50 रनों के बड़े अंतर से जीता था. इस मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया, लेकिन कई प्लेयर्स खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. वहीं, दूसरे टी20 मैच में कई दिग्गज प्लेयर्स की वापसी भी हो रही है. 

बाहर होगा ये विकेटकीपर 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में स्टार विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बहुत ही खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए थे. कार्तिक ने पहले मैच में 7 गेंदों में 11 रन बनाए. जब उनके ऊपर रन बनाने की अहम जिम्मेदारी थी, लेकिन वह टीम इंडिया (Team India) की नाव बीच मंझधार में छोड़कर चले गए. ऐसे में दूसरे मैच में उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका मिल सकता है. पंत तीनों ही फॉर्मेट में भारत के नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 

ये गेंदबाज हो सकता है बाहर 

दूसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी हो रही है. ऐसे में हर्षल पटेल को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में बहुत ही खराब गेंदबाजी की थी. विरोधी टीम ने उनके खिलाफ खूब रन बनाए. अपने तीन ओवर में उन्होंने 24 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

ये खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले मैच में बहुत ही शानदार शुरुआत की थी, लेकिन वह अपनी बेहतरीन शुरुआत को वह बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे. वहीं, ईशान किशन बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उन्होंने मैच में सिर्फ 8 रन बनाए. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ओपनिंग कर सकते हैं. गायकवाड़ बहुत ही तूफानी बैटिंग के लिए फेमस हैं. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news