IND vs BAN : टीम इंडिया का विजय रथ नहीं रोक पाए बांग्लादेशी, 'विराट' शतक से दर्ज की जीत
Advertisement
trendingNow11921514

IND vs BAN : टीम इंडिया का विजय रथ नहीं रोक पाए बांग्लादेशी, 'विराट' शतक से दर्ज की जीत

India vs Bangladesh, ODI World Cup : भारतीय टीम ने बांग्लादेश को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. भारत ने विराट कोहली (103*) के नाबाद शतक से लक्ष्य 41.3 ओवर में हासिल कर लिया.

IND vs BAN : टीम इंडिया का विजय रथ नहीं रोक पाए बांग्लादेशी, 'विराट' शतक से दर्ज की जीत
LIVE Blog

World Cup 2023, IND vs BAN Score Updates: भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला गया. बांग्लादेश ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. भारत ने फिर विराट कोहली (103*) के नाबाद शतक की बदौलत लक्ष्य 41.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल किया. भारत ने इस तरह टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की. वहीं, बांग्लादेश को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी.

इस मुकाबले में शाकिब अल हसन की जगह नजमुल हुसैन शान्तो टीम की कप्तानी की. शाकिब चोट के चलते इस मैच का हिस्सा नहीं थे. भारतीय टीम के लिए अभी तक यह टूर्नामेंट बेहद शानदार रहा है. टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को लगातार मुकाबलों में हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है. अब टीम की नजरें बांग्लादेश को हराने पर होंगी. दूसरी तरह बांग्लादेश टीम हार के सिलसिले को तोड़कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी. टीम को पहले इंग्लैंड और फिर न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम अंकतालिका में दूसरे पायदान पर है जबकि बांग्लादेश छठे पायदान पर है.

India vs Bangladesh Live Score Updates: World Cup 2023

दोनों टीमों के वनडे वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी है. टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें 3 में जीत जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 2007 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बांग्लादेश ने हराया था. इसके बाद से आज तक भारत नहीं हारा है. 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धूल चटाई है. वनडे फॉर्मेट में हेड टू हेड मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 40 मुकाबलों में 31 भारत के नाम रहे हैं जबकि सिर्फ 8 मैच बांग्लादेश जीत पाया है. 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है.

19 October 2023
20:48 PM

35 ओवर बाद भारत का स्कोर 206/3

भारतीय टीम ने 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 66 और केएल राहुल 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

20:47 PM

32 ओवर बाद भारत का स्कोर 192/3

257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 32 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 60 और केएल राहुल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

 

20:18 PM

WICKET: भारत को लगा तीसरा झटका

टीम इंडिया को मैच में तीसरा झटका श्रेयस अय्यर (19) के रूप में लगा. उन्हें पारी के 30वें ओवर की पहली गेंद पर मेहदी हसन मिराज ने शिकार बनाया. श्रेयस ने 25 गेंद खेलीं और 2 चौके लगाए. केएल राहुल बल्लेबाजी को उतरे.

20:14 PM

25 ओवर बाद भारत का स्कोर 161/2

257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 161 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 42 और श्रेयस अय्यर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

20:13 PM

22.4 ओवर में भारत के 150 रन पूरे

257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 22.4 ओवर में ही 150 रन पूरे कर लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 38 और श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

 

19:59 PM

22 ओवर बाद भारत 146/2

भारतीय टीम ने 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 22 ओवर में 2 विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 37 और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

19:49 PM

20 ओवर बाद भारत 142/2

भारतीय टीम ने 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं. फिलहाल विराट कोहली 34 और श्रेयस अय्यर 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

 

19:22 PM

Fifty : शुभमन का पचासा पूरा

शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया और निजी स्कोर 50 पर पहुंचाया. 

19:00 PM

WICKET: टीम इंडिया को लगा पहला झटका

भारतीय टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (48) के रूप में लगा. रोहित को हसन महमूद ने पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर शिकार बनाया. उन्हें तौहीद हृदय ने कैच किया. रोहित ने 40 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. विराट कोहली बल्लेबाजी से उतरे.

18:55 PM

8 ओवर बाद भारत 48/0

257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 36 और शुभमन गिल 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:33 PM

5 ओवर बाद भारत 33/0

भारतीय टीम ने 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बिना कोई विकेट खोकर 22 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा 27 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

18:31 PM

रोहित ने पहले ही ओवर में जड़े 2 चौके

शोरिफुल इस्लाम के पारी के शुरुआती ओवर में  रोहित शर्मा ने 2 चौके लगाए. उन्होंने दूसरी गेंद को पॉइंट की दिशा में बाउंड्री के लिए भेजा, फिर 5वीं गेंद पर भी चौका जड़ा.

18:27 PM

IND vs BAN Live: रोहित और शुभमन उतरे

257 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बल्लेबाजी को उतरे हैं. बांग्लादेश के लिए पारी का पहला ओवर शोरिफुल इस्लाम कर रहे हैं.

17:55 PM

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 256 रनों पर रोका

भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 256 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 257 रनों का टारगेट रखा. बांग्लादेश के लिए ओपनर लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए, जबकि तंजीद हसन ने 51 रनों की पारी खेली. महमुदुल्लाह ने भी 46 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले.

17:53 PM

49 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 248/7

49 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 248 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मुस्ताफिजुर रहमान (0 रन) और महमुदुल्लाह (46 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:44 PM

48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 238/7

48 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 238 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मुस्ताफिजुर रहमान (0 रन) और महमुदुल्लाह (37 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

17:41 PM

47 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 233/7

47 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 233 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. मुस्ताफिजुर रहमान (0 रन) और महमुदुल्लाह (32 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:52 PM

39 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 186/5

39 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 186 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. मुश्फिकुर रहीम (32 रन) और महमुदुल्लाह (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:38 PM

37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 178/4

37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 178 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मुश्फिकुर रहीम (29 रन) और तौहीद हृदोय (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:09 PM

33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 161/4

33 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 161 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मुश्फिकुर रहीम (17 रन) और तौहीद हृदोय (12 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

16:01 PM

25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 131/3

25 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 131 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. लिटन दास (64 रन) और तौहीद हृदोय (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:40 PM

20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 110/2

20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 110 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. लिटन दास (48 रन) और मेहंदी हसन मिराज (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

15:12 PM

16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 96/1

16 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 96 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. लिटन दास 40 रन और नजमुल होसैन शान्तो 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

15:11 PM

13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 82/0

13 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 82 रन बिना किसी नुकसान के है. लिटन दास 35 और तंजीद हसन 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अभी भी पहले विकेट की तलाश है.

14:52 PM

9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 47/0

9 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 47 रन बिना किसी नुकसान के है. लिटन दास 21 और तंजीद हसन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अभी भी पहले विकेट की तलाश है.

14:32 PM

भारत को पहले विकेट की तलाश

बांग्लादेशी ओपनर्स ने भारतीय गेंदबाजों का 7 ओवर तक डटकर सामना किया है. तंजीद हसन(15) और लिटन दास(11) क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय गेंदबाजों को अब तक पहले विकेट की तलाश है. बांग्लादेश का स्कोर 7 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 27 रन है.

14:26 PM

5 ओवर के बाद स्कोर

5 ओवर के बाद बांग्लादेश के ओपनर्स क्रीज पर जमे हुए हैं. लिटन दास 1 और तंजीद हसन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को अभी भी पहले विकेट की तलाश है.

13:57 PM

भारत की कसी हुई गेंदबाजी

भारत ने पहले ओवर से ही बांग्लादेशी ओपनर्स को परेशानी में डाला हुआ है. 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 रन है. तंजीद हसन(5) और लिटन दास(0) क्रीज पर मौजूद हैं.

13:50 PM

World Cup 2023, IND vs BAN Live: शाकिब हसन नहीं खेल रहे आज का मैच

इस मुकाबले में शाकिब अल हसन की जगह नजमुल होसैन शान्तो टीम की कप्तानी कर रहे हैं. शाकिब चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में चोट के चलते वह आज का मुकाबला मिस कर रहे हैं.

13:40 PM

भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

13:38 PM

बांग्लादेश की प्लेइंग-11

लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), मेहंदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

12:15 PM

IND vs BAN Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस

भारत और बांग्लादेश की टीमें स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं. अब से कुछ देर में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए बाहर आएंगे. बता दें कि इस मैदान पर अभी तक खेले गए 7 वनडे मैचों में से 4 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 3 मैच रनों का पीछा करते हुए टीमें जीती हैं.

12:15 PM

IND vs BAN Live: पुणे में रहता है बल्लेबाजों का बोलबाला

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. रिकॉर्ड्स देखने जाएं तो इस पिच पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. इस मैदान पर अब तक हुए 7 वनडे मैचों में टीमों ने 8 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में आज का मुकाबला भी हाई-स्कोरिंग हो सकता है.

11:44 AM

India Playing 11: टीम इंडिया की ये हो सकती है प्लेइंग-11

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन/शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

10:28 AM

India vs Bangladesh Live Score: कोहली बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

कोहली आज के मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 26000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें 77 रनों की जरूरत है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम है. कोहली के नाम अभी तक 566 पारियों में 25923 रन हैं.

09:54 AM

IND vs BAN Live: पहले नंबर पर आ सकता है भारत

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को बुधवार हुए मुकाबले में हराकर भारत से अंकतालिका में नंबर-1 की कुर्सी छीन ली है. न्यूजीलैंड की टीम 8 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज हो गई है. ऐसे में आज भारत के पास बांग्लादेश को हराकर नंबर-1 पर पहुंच सकता है.

08:21 AM

IND vs BAN Live: रोहित ने पिछले तीन मुकाबलों में जड़े हैं शतक

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले तीन वनडे ICC टूर्नामेंट्स में शतक जड़े हैं. रोहित ने 2015 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 वर्ल्ड कप में शतक ठोके.

08:21 AM

IND vs BAN Live Score: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली

भारत और बांग्लादेश के बीच हुए वनडे मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. उन्होंने अब तक खेले 15 मुकाबलों में 67.25 की घातक औसत के साथ 807 रन बनाए हैं. इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 136 रन का रहा है.

07:06 AM

India vs Bangladesh Weather: क्या बारिश से धुलेगा मैच?

मौसम विभाग की मानें तो मैच के दिन बादल बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. खेल में बारिश के खलल की कोई संभावना नहीं है, जोकि फैंस के लिए काफी खुशी की बात है. तापमान लगभग 33 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी लेवल लगभग 41% रहने की उम्मीद है.

06:38 AM

IND-BAN हेड टू हेड रिकॉर्ड 
 
वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी है. टीम ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें 3 में जीत जबकि 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 2007 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बांग्लादेश ने हराया था. इसके बाद से आज तक भारत नहीं हारा है. 2011, 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को धूल चटाई है.

06:10 AM

वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड 

शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहंदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम.

06:08 AM

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर.

Trending news