ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो चुका है. कुछ ही घंटो बाद मेगा टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. सभी टीमों ने कमर कस ली है, लेकिन टूर्नामेंट में टीमों के लिए इंजरी एक बड़ा सवालिया निशान साबित हुई. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले बड़ी खुशखबरी आ गई है.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार खत्म हो चुका है. कुछ ही घंटो बाद मेगा टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा. सभी टीमों ने कमर कस ली है, लेकिन टूर्नामेंट में टीमों के लिए इंजरी एक बड़ा सवालिया निशान साबित हुई. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले बड़ी खुशखबरी आ गई है. जिस घातक गेंदबाज को लेकर इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की खबरें उड़ रही थीं, वह पहले ही मैच के लिए पूरी तरह से फिट है. इस बात की पुष्टि खुद कप्तान ने की है.
फिट हुआ घातक गेंदबाज
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ की जो टीम की रीढ़ माने जाते हैं. रऊफ ट्राई सीरीज के दौरान इंजरी का शिकार हुए थे. जिसके बाद उन्हें लेकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने की खबरें उड़ रहीं थीं. लेकिन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बता दिया है कि वह पहले ही मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हैं. 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ उद्घाटन मैच में ही रऊफ खेलते नजर आएंगे.
रिजवान ने क्या दिया अपडेट?
मोहम्मद रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हारिस ने कुछ दिन पहले 6-8 ओवर गेंदबाजी की थी और कल भी काफी गेंदबाजी की. वह आज भी पूरी लय के साथ गेंदबाजी कर रहा है. वह जिम में भी मेहनत कर रहा है और उसे किसी तरह के दर्द की शिकायत नहीं है. हमें लगता है कि वह पूरी तरह से फिट है.'\
ये भी पढ़ें... Ranji Trophy: चक्रव्यूह में फंसी मुंबई... गुजरात की भी अटकी सांसे, रोमांचक हुई रणजी फाइनल की जंग
गेंदबाजी करते हुए रहना होगा अलर्ट
हारिस रऊफ पाकिस्तान के लिए बहुमूल्य गेंदबाज हैं. उन्हें गेंदबाजी करते हुए सावधानी बरतनी होगी. हालांकि, नेट्स में उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा गया है. मांसपेशियों में मोच के चलते वह ट्राई सीरीज से बाहर हुए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह कराची में कैसा प्रदर्शन करते हैं.