India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा होती है उसका नाम है विराट कोहली. पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की वाइफ टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले के दौरान रोमांच अपने चरम पर होगा.
Trending Photos
ICC Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का महामुकाबला आज दोपहर 2:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले के दौरान रोमांच अपने चरम पर होगा. दोनों देशों के क्रिकेट फैंस के इमोशन्स इस दौरान उफान पर होंगे. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा होती है उसका नाम है विराट कोहली. पाकिस्तान के एक क्रिकेटर की वाइफ टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं.
विराट कोहली की दीवानी है इस PAK क्रिकेटर की बीवी
पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली की पत्नी शामिया आरजू भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं. हसन अली की पत्नी शामिया आरजू ने एक बार इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं. 30 साल के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं. हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अब तक 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. 2017 में पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी जीत में हसन अली ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.
भारत की रहने वाली हैं हसन अली की पत्नी
भारतीय लड़की को दिल देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फेहरिस्त में हसन अली भी शामिल हैं. हसन अली भारत के दामाद हैं. हसन अली से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने साल 2010 में भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा से शादी की थी. हालांकि बाद में शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का तलाक भी हो गया. इसके अलावा अपने जमाने के बेहतरीन क्रिकेटर मोहसिन खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय से शादी की थी, हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया.
हरियाणा से शामिया आरजू का नाता
हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली शामिया आरजू से निकाह किया था. हसन अली और भारतीय एयरोनॉटिकल इंजीनियर शामिया आरजू का निकाह दुबई में हुआ था, जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे.
हसन अली ने शामिया को प्रपोज किया
हसन अली के मुताबिक शामिया आरजू से उनकी पहली मुलाकात एक डिनर के दौरान हुई थी. कुछ समय मिलने जुलने के बाद हसन अली ने शामिया को प्रपोज किया.
पलवल जिले की रहने वाली हैं शामिया आरजू
हसन अली की पत्नी शामिया आरजू मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले की रहने वाली हैं. शामिया आरजू ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की है. शामिया आरजू का परिवार दुबई में रहता है जबकि उनके परिवार के कुछ सदस्य दिल्ली में रहते हैं.
कैसे जुड़ा दोनों का रिश्ता?
नूंह जिले के चंदैनी गांव की रहने वाली शामिया आरजू के पिता लियाकत अली बीडीपीओ के पद से रिटायर हैं. लियाकत के दादा और पाकिस्तान के पूर्व सांसद और पाकिस्तान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रहे सरदार तुफैल सगे भाई थे. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद तुफैल पाकिस्तान चले गए थे जबकि उनके दादा हिंदुस्तान में ही रह गए थे. पूर्व सांसद तुफैल का परिवार पाकिस्तान के कसूर जिला के कच्ची कोठी नईयाकी में रहता है. उनके जरिए ही हसन से शामिया का रिश्ता तय हुआ है.
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 57.78 की बेहतरीन औसत से 678 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक और 2 अर्धशतक ठोके हैं. विराट कोहली का वनडे इंटरनेशनल करियर में बेस्ट स्कोर 183 रन रहा है. विराट कोहली की यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ आई थी. विराट कोहली अभी तक 298 वनडे मैचों की 286 पारियों में 57.79 की बेहतरीन औसत से 13985 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 50 शतक और 73 अर्धशतक जमाए हैं. विराट कोहली 15 रन बनाते ही अपने वनडे इंटरनेशनल करियर में 14000 रन पूरा कर लेंगे.