IND vs AUS: 'बहुत दर्द में था...', ऋषभ पंत की वापसी को रवि शास्त्री ने बताया चमत्कार, क्या-क्या बोले?
Advertisement
trendingNow12517689

IND vs AUS: 'बहुत दर्द में था...', ऋषभ पंत की वापसी को रवि शास्त्री ने बताया चमत्कार, क्या-क्या बोले?

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भीषण कार दुर्घटना के बाद जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अस्पताल में देखा था तब उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर अनिश्चित थे. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के चोट से उबरने को 'चमत्कार' करार दिया.

IND vs AUS: 'बहुत दर्द में था...', ऋषभ पंत की वापसी को रवि शास्त्री ने बताया चमत्कार, क्या-क्या बोले?

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भीषण कार दुर्घटना के बाद जब विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अस्पताल में देखा था तब उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर अनिश्चित थे. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज के चोट से उबरने को 'चमत्कार' करार दिया. पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बीते सीजन में सीमित ओवरों की क्रिकेट में वापसी करने के बाद दलीप ट्रॉफी से रेड बॉल फॉर्मेट में सफल वापसी की थी. वह बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे. 

'वह बहुत दर्द में था'

शास्त्री ने 'न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू' से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, अगर आपने उसे देखा होता तो आप उससे दोबारा क्रिकेट खेलने की उम्मीद नहीं करते.' भारत के इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. वह बहुत पीड़ादायक स्थिति में था. उसके चोटिल होने के एक महीने बाद मैं उसे अस्पताल में देखने गया था. उसे काफी चोट लगी थी और पूरे शरीर पर चोट के निशान थे.'

'वापसी करना चमत्कार'

शास्त्री ने कहा, 'उसका एक बड़ा ऑपरेशन हुआ था और हर जगह टांके लगे थे. उस स्थिति से ठीक होकर क्रिकेट खेलना एक चमत्कार है. फिर आगे बढ़ना और वर्ल्ड कप विजेता टीम में खेलना और टेस्ट टीम का हिस्सा बनना वास्तव में एक बड़ी और उल्लेखनीय उपलब्धि है.' भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. इस देश में पंत का औसत 62 का है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरे में टीम की सफलता में शानदार भूमिका निभाई थी. सड़क दुर्घटना की चोट से वापसी करने के बाद से पंत शानदार लय में है. 

'ऑस्ट्रेलिया टीम में खौफ'

शास्त्री ने कहा, 'वह शानदार लय के साथ ऑस्ट्रेलिया आया है. वह ऐसा खिलाड़ी जिसका खौफ ऑस्ट्रेलिया की टीम में है. जब वह अस्पताल में था तब हालांकि इस बात की बेहद कम संभावना था कि वह इस दौरे का हिस्सा बनेगा.' शास्त्री ने कहा, 'अब जब आप उनसे बात करते हैं तो खेल के प्रति उनके मन में सम्मान और भी बढ़ जाता है. अपनी वापसी के बाद से वह इस खेल को और अधिक महत्व देता है. मैंने उसे टेस्ट क्रिकेट के मुताबिक फिटनेस हासिल करने के लिए काफी कड़ी मेहनत करते हुए देखा है.' बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में नई दिल्ली से अपने घर रुड़की लौटते समय कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news