भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की जंग में कुछ ही घंटे बाकी हैं. इससे ठीक पहले टीम इंडिया से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई कि एक स्टार प्लेयर की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया.
Trending Photos
Team India: भारत दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 23 फरवरी को भिड़ेगा. मुकाबले में कुछ ही घंटे बचे हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाले भारत नेबांग्लादेश पर 6 विकेट की आसान जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. दूसरी ओर, मेजबान पाकिस्तान को इस सप्ताह की शुरुआत में कराची में टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई कि एक स्टार प्लेयर की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया.
ये स्टार प्लेयर हुआ बीमार
मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तान के खिलाफ भारत की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की भिड़ंत से पहले स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत वायरल बुखार की चपेट में आ गए. प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बल्लेबाज और टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की कि पंत 22 फरवरी को ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हुए. बताते चलें कि केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में ऋषभ पंत पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर तरजीह दी गई. पंत इस मैच की प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे.
केएल राहुल को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस बात पर संदेह था कि टूर्नामेंट में भारत के लिए विकेटकीपिंग कौन करेगा. 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत ने केएल राहुल को प्राथमिकता दी, जिन्होंने गिल के साथ पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए और टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया. दुबई में भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से नाम कर अपने अभियान की शुरुआत की. पाकिस्तान के खिलाफ भी राहुल का खेलना तय है.
गिल ने दिया बयान
गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'ऋषभ पंत को वायरल बुखार है और इसीलिए वह आज ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए. मैंने खिलाड़ियों से जो बातचीत की है, वह यह है कि मैं उन खिलाड़ियों से बात करता हूं जो थोड़ा उदास महसूस कर रहे हैं - जो नियमित रूप से नहीं खेल रहे हैं.' भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले जमकर पसीना बहाया.