चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो जाएगा रोहित शर्मा का करियर? इस दिग्गज के बयान से अचानक मचा तूफान
Advertisement
trendingNow12657466

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो जाएगा रोहित शर्मा का करियर? इस दिग्गज के बयान से अचानक मचा तूफान

रोहित शर्मा पिछले एक साल से खराब फॉर्म के चलते लगातार आलोचना झेल रहे हैं. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की थी. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले मैच में भी 41 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो जाएगा रोहित शर्मा का करियर? इस दिग्गज के बयान से अचानक मचा तूफान

भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा पिछले एक साल से खराब फॉर्म के चलते लगातार आलोचना झेल रहे हैं. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की थी. रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले मैच में भी 41 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो जाएगा रोहित शर्मा का करियर?

संजय मांजरेकर का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा की ओर से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. वनडे क्रिकेट में अगला बड़ा टूर्नामेंट 50 ओवर का वर्ल्ड कप है जो साल 2027 में होना है. अगर रोहित शर्मा खुद को 2027 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नहीं देखते हैं तो उनके पास ज्यादा कुछ हासिल करने को नहीं है. रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और तब से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. इसलिए संजय मांजरेकर को लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने पर रोहित शर्मा कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

इस दिग्गज के बयान से अचानक मचा तूफान

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'मुझे लगता है कि अगर उन्होंने (रोहित शर्मा) फैसला कर लिया है, तो क्या वह 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं? मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा, बहुत कम संभावना है. तो फिर यह हो सकता है जैसा कि आप सुझाव दे रहे हैं, यह उनका अंतिम टूर्नामेंट हो सकता है. मुझे उम्मीद है कि रोहित शर्मा वहां जाएंगे और उन्हें वास्तव में बेफिक्र होना चाहिए, न कि यह उनके अंतिम मैच होने या कुछ और होने से, बल्कि इस फैक्ट से कि उन्हें बहुत ज्यादा अच्छी बैटिंग करनी है.'

'रोहित शर्मा की लोकप्रियता आसमान छू गई'

संजय मांजरेकर ने आगे कहा, '2023 वर्ल्ड कप (भारत में) रोहित शर्मा की लोकप्रियता आसमान छू गई. रोहित शर्मा के बारे में लोगों को जो बात पसंद आई, वह यह थी कि उन्होंने देखा कि कप्तान निस्वार्थ था, मैदान पर उतरा... (वह) शतक बना सकता था, लेकिन (इसके बजाय) उसने टीम को शानदार शुरुआत दी और उसके बाद आने वाले खिलाड़ियों के लिए चीजें आसान कर दीं.' रोहित शर्मा के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना अभी भी एक अधूरा सपना है, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इसकी कुछ भरपाई कर सकते हैं.

Trending news