Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक खिलाड़ी को अचानक टीम में शामिल किया है. इस खिलाड़ी को एक चोटिल प्लेयर की जगह टीम का हिस्सा बना है.
Trending Photos
Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं, भारतीय घरेलू क्रिकेट में 1 से 5 मार्च तक रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के बीच ईरानी ट्रॉफी खेली जानी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है. रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को अचानक टीम में शामिल किया गया है.
इस खिलाड़ी को टीम में किया शामिल
बीसीसीआई ने मंगलवार को कहा कि अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ईरानी कप के लिए रेस्ट आफ इंडिया टीम में चोटिल मयंक मारकंडे (Mayank Markande) की जगह हरफनमौला शम्स मुलानी (Shams Mulani) को शामिल किया है. मयंक मारकंडे (Mayank Markande) को ट्रेनिंग के दौरान दाहिनी तर्जनी में चोट लग गई और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच 1 से 5 मार्च तक कप्तान रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर में खेला जाएगा.
ये खिलाड़ी भी चोट के चलते हुआ बाहर
मयंक मारकंडे (Mayank Markande) से पहले युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भी इस मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब प्रेस रिलीज के जरिए सरफराज पर अपडेट दिया है. BCCI की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'सरफराज के बाएं हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर है. इसी कारण वो सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. सेलेक्शन कमिटी ने इस टूर्नामेंट के लिए बाबा इंद्रजीत को उनके विकल्प के तौर पर चुना है.' सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी 2023 सीजन के 6 मैचों में 92.66 की औसत से 556 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 92.66 का रहा.
रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वॉड
मयंक अग्रवाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, बाबा इंद्रजीत, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अतीत सेठ, सौरभ कुमार, हार्विक देसाई, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, चेतन सकारिया, आकाश दीप, शम्स मुलानी, पुलकित नारंग और सुदीप कुमार घरामी
मध्य प्रदेश की टीम का स्क्वॉड
हिमांशु मंत्री (कप्तान), रजत पाटीदार, यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाह, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल और मिहिर हिरवानी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे