IND vs ENG: टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी का मुद्दा एक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले एक बार फिर उड़ता नजर आया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई थी. लेकिन अब सूर्या परमानेंट लीडर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले सूर्या ने अपने बयान से सभी का दिल जीत लिया है.
Trending Photos
IND vs ENG: टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी का मुद्दा एक इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले एक बार फिर उड़ता नजर आया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में दी गई थी. लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद अब सूर्या परमानेंट लीडर हैं. निश्चित तौर पर हार्दिक को कप्तानी से हटने का दर्द होगा, लेकिन सूर्या के बयान ने उस जख्म पर मरहम लगाने का काम किया है. उन्होंने हार्दिक के साथ अपने संबंध के बारे में डिटेल में बताया साथ ही कप्तानी को लेकर कही बात से भी सभी का दिल जीत लिया है.
क्या बोले सूर्या?
सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'उनके साथ मेरा रिश्ता वास्तव में बहुत अच्छा रहा है, हम बहुत लंबे समय से खेल रहे हैं. मुझे अभी भी 2018 याद है जब मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ा था और आज तक उस टीम का हिस्सा हूं. यह (भारतीय टीम की कप्तानी) सिर्फ अतिरिक्त जिम्मेदारी है जो मुझे मिली है.'
हम अच्छे दोस्त हैं- सूर्यकुमार यादव
उन्होंने आगे कहा, 'हम मैदान के बाहर और अंदर अच्छे दोस्त है. जब हम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में वापस जाते हैं, तो यह (कप्तानी) उसके पास आ जाती है, इसलिए मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं. हम जानते हैं कि हम टीम के साथ आगे क्या चाहते हैं. अक्षर को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. हमने देखा कि उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप में क्या किया था. वह काफी लंबे समय से टीम के साथ हैं.'
ये भी पढ़ें... IND vs AUS: सूर्यकुमार यादव के पास जीत का 'मास्टर प्लान', गीली गेंद से टीम को कराई प्रैक्टिस, क्या है राज?
कप्तानी से क्यों हटे हार्दिक?
हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए कई मैचों में कप्तानी की और उम्मीदों पर खरे भी उतरे. आईपीएल में भी हार्दिक शानदार कप्तानों में से एक हैं. लेकिन उनके लिए इंजरी सवालिया निशान साबित हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंजरी के चलते हार्दिक को जिम्मेदारी नहीं दी गई.