भारत-ऑस्ट्रेलिया से नहीं हुआ... अमेरिका ने कर दिखाया, गेंदबाजों ने बना दिया 'महारिकॉर्ड'
Advertisement
trendingNow12651569

भारत-ऑस्ट्रेलिया से नहीं हुआ... अमेरिका ने कर दिखाया, गेंदबाजों ने बना दिया 'महारिकॉर्ड'

Unique Cricket Records: वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई टॉप टीमें एक से बढ़कर एक अजूबे रिकॉर्ड्स बनाती नजर आईं हैं. लेकिन जो इस फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टॉप टीमों से नहीं हुआ वो कारनामा अमेरिका के गेंदबाजों ने कर दिखाया है. अमेरिका ने सबसे कम टोटल का बचाव करते हुए मुकाबले को जीतकर इतिहास रच दिया.

 

USA Team

Unique Cricket Records: वनडे क्रिकेट के इतिहास में कई टॉप टीमें एक से बढ़कर एक अजूबे रिकॉर्ड्स बनाती नजर आईं हैं. लेकिन जो इस फॉर्मेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टॉप टीमों से नहीं हुआ वो कारनामा अमेरिका के गेंदबाजों ने कर दिखाया है. नवजात अमेरिका ने सबसे कम टोटल का बचाव करते हुए मुकाबले को जीतकर इतिहास रच दिया. ये कारनामा करने वाली अमेरिका पहली टीम साबित हुई है. इस टीम ने 50 ओवर के फॉर्मेट में ओमान के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया.

57 रन पर सिमटा ओमान

अमेरिका ने क्रिकेट विश्व लीग दो मैच में मंगलवार को यहां ओमान को 57 रन से हराकर पूरे 50 ओवर में एकदिवसीय मैच में 122 रन के सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड बनाया. पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में यह सबसे कम स्कोर है जिसका बचाव किया गया है. इसमें हालांकि कम ओवरों के मुकाबले या संशोधित लक्ष्य वाले मुकाबले शामिल नहीं हैं.

चला फिरकी का जादू

अमेरिका ने स्पिन की अनुकूल परिस्थितियों में बाएं हाथ के स्पिनर नोशतुष केनजिगे (11 रन पर पांच विकेट) की फिरकी के जादू से मेजबान ओमान को सिर्फ 65 रन पर ढेर कर दिया. केनजिगे के अलावा आफ स्पिनर मिलिंद कुमार (17 रन पर दो विकेट) और यासिर मोहम्मद (10 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए.

ये भी पढ़ें... हाईएस्ट टोटल से लेकर टॉप रन स्कोरर तक... चैंपियंस ट्रॉफी के 5 अजूबे रिकॉर्ड, सालों से अमर क्या अब होंगे ध्वस्त?

ओमान का सबसे क स्कोर

यह ओमान का पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर है. पूरे मैच के दौरान तेज गेंदबाजों ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की. ओमान की टीम पांच स्पिनरों के साथ उतरी जबकि अमेरिका के स्पिनरों केनजिगे, मिलिंद, यासिर और हरमीत को उतारा. इससे पहले अमेरिका ने मिलिंद की 47 रन की पारी की बदौल 35.3 ओवर में 122 रन बनाए.

Trending news