आंखों में आंसू... चेहरे पर शिकन, युजवेंद्र चहल का सच्चे प्यार से उठा भरोसा, धनश्री को यूं कर रहे मिस
Advertisement
trendingNow12611337

आंखों में आंसू... चेहरे पर शिकन, युजवेंद्र चहल का सच्चे प्यार से उठा भरोसा, धनश्री को यूं कर रहे मिस

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल टूटकर बिखर गए हैं. धनश्री के साथ 4 साल पुराने रिश्ते में खटास का इशारा चहल पहले ही कर चुके हैं. अब सच्चे प्यार से भी युजवेंद्र चहल का भरोसा उठ गया है. युजवेंद्र चहल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें साफ है कि वह टूटकर पूरी तरह बिखर गए हैं.

 

Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल टूटकर बिखर गए हैं. धनश्री के साथ 4 साल पुराने रिश्ते में खटास का इशारा चहल पहले ही कर चुके हैं. अब सच्चे प्यार से भी युजवेंद्र चहल का भरोसा उठ गया है. युजवेंद्र चहल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें साफ है कि वह टूटकर पूरी तरह बिखर गए हैं. पोस्ट में युजवेंद्र चहल ने 4 फोटो डाली हैं और वह काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.

चहल पहले ही कर चुके इशारा

युजवेंद्र चहल और धनश्री के रिश्ते के खत्म होने की अफवाहें तेज थी. सोशल मीडिया पर तरह-तरह के पोस्ट देखने को मिल रहे थे. इस बीच चहल ने भी रिश्ते में खटास का इशारा कर दिया था. उन्होंने एक भावुक पोस्ट लिखा था, जिसमें लिखा, 'अपने सभी प्रशंसकों का उनके अटूट प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं, जिसके बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता. लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है!!! क्योंकि मेरे देश, मेरी टीम और मेरे प्रशंसकों के लिए अभी भी कई अविश्वसनीय ओवर बाकी हैं. जहां मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, वहीं मैं एक बेटा, एक भाई और एक दोस्त भी हूं. मैं हाल की घटनाओं, खासकर मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों की जिज्ञासा को समझता हूं. हालांकि, मैंने कुछ सोशल मीडिया पोस्ट पर कुछ ऐसे मामलों पर अटकलें लगाते हुए देखा है जो सच हो भी सकते हैं और नहीं भी.'

प्यार से उठ गया भरोसा

चहल का प्यार से अब भरोसा पूरी तरह से उठ चुका है. उन्होंने इंस्टा पोस्ट में लिखा, "Real love is rare. Hi, my name is 'Rare'". इसका मतलब है कि सच्चा प्यार दुर्लभ है और मैं खुद दुर्लभ हूं. इससे चहल एक तरफ खुद के सच्चे प्यार को साबित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इशारा कर रहे हैं कि सच्चा प्यार मुश्किल से मिलता है. शेयर की चारो फोटोज में चहल फेक स्माइल करते नजर आ रहे हैं. एक क्लोजअप शॉट में चहल की आंखो में आंसू साफ देखा जा सकता है.

 
 
 
 

2020 में की थी शादी

चहल और धनश्री ने साल 2020 में शादी की थी. उन्होंने शादी से पहले कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. रिश्ते में खटास के चर्चे तब शुरू हुए जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था. कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हुए थे. अब चहल पर सस्पेंस बना हुआ है.

Trending news