Indian Chess: भारत के युवा शतरंज (Chess) सुपरस्टार आर प्रज्ञाननंदा (R Praggnanandhaa) ने टाटा स्टील शतरंज (Chess) टूर्नामेंट के चौथे दौर में चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हरा दिया, जिससे वह दिग्गज भारतीय विश्वनाथन आनंद (viswanathan anand) को पीछे छोड़कर भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए.
Trending Photos
R Praggnanandhaa scripted history: भारत के युवा शतरंज (Chess) प्लेयर रमेशबाबू प्रगनानंद (R Praggnanandhaa) ने इतिहास रच दिया है. शतरंज का यह प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने करियर में पहली बार नंबर 1 रैंक वाला भारतीय खिलाड़ी बन गया. प्रज्ञाननंदा ने मंगलवार(16 जनवरी) को नीदरलैंड के विज्क आन ज़ी में टाटा स्टील मास्टर्स में मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन (Ding Liren) को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. 18 वर्षीय प्रज्ञाननंदा (R Praggnanandhaa) के 2748.3 रेटिंग अंक हो गए हैं, जो FIDE लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक हैं.
'यह बहुत अच्छा एहसास है'
विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था प्रत्येक महीने के शुरू में रेटिंग जारी करती है. प्रज्ञाननंदा ने 62 चाल में जीत दर्ज की. वह आनंद के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने क्लासिकल शतरंज में मौजूदा विश्व चैंपियन को हराया है. प्रज्ञाननंदा ने इससे पहले 2023 में टाटा स्टील टूर्नामेंट में भी लिरेन हराया था. इस भारतीय खिलाड़ी ने मैच के बाद कहा, 'यह बहुत अच्छा एहसास है.'
शानदार फॉर्म में हैं युवा ग्रैंडमास्टर
प्रज्ञाननंदा के मास्टर्स ग्रुप में अब 2.5 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. यह युवा ग्रैंडमास्टर अभी अच्छी फॉर्म में है. उन्होंने पिछले साल विश्व कप में मैग्नस कार्लसन के बाद दूसरे नंबर पर रहते हुए अप्रैल में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था. मास्टर्स ग्रुप में नीदरलैंड के अनीश गिरी 3.5 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं. उन्होंने भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को हराया. अलीरेजा फिरोजा के तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं. भारत के एक अन्य खिलाड़ी विदित गुजराती ने जॉर्डन वान फॉरीस्ट के साथ बाजी ड्रॉ कराई. गुजराती के चार दौर के बाद दो अंक हैं.
सचिन तेंदुलकर ने दी शुभकामनाएं
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने प्रज्ञाननंदा को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'बहुत-बहुत बधाइयां. विश्व चैंपियन, डिंग लिरेन के खिलाफ इस शानदार जीत के लिए. 18 साल की छोटी उम्र में आपने न केवल खेल पर अपना दबदबा बनाया, बल्कि भारत के शीर्ष रेटेड खिलाड़ी भी बन गए. आपको आने वाली चुनौतियों के लिए शुभकामनाएं. शतरंज में इंटरनेशनल मंच पर भारत का नाम रोशन करते रहो.'
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 17, 2024
(एजेंसी इनपुट के साथ)