Advertisement

Raisen fort

alt
मोह, माया और मृत्यु के बंधन, जिसे कभी बांध नहीं पाए...कलियुग में उसे दो तालों में कैद कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के रायसेन में 12वीं शताब्दी के एक मंदिर में भगवान शिव...वर्षों से कैद रखे गए। साल में एक बार शिवरात्रि के दिन, ये रायसेन का सोमेश्वर महादेव मंदिर खोला जाता है। केवल इसी दिन शिवभक्त अपने आराध्य को बंधनों से मुक्त देख पाते हैं। ऐसा नहीं है कि इस मंदिर को लेकर किसी तरह का धार्मिक विवाद हो।लेकिन पिछले कई वर्षों से व्यवस्था ही कुछ ऐसी चली आ रही है कि मंदिर के दरवाजे पर ताले हैं और श्रद्धालु बंधन में फंसे अपने भगवान के दर्शन को तरसते हैं। सवाल ये है कि रायसेन के सोमेश्वर महादेव मंदिर क
Oct 8,2024, 0:30 AM IST

Trending news