Apple ने खेला बड़ा गेम! भारत में 20 हजार घटाई MacBook Air M2 की कीमत
Advertisement
trendingNow12141517

Apple ने खेला बड़ा गेम! भारत में 20 हजार घटाई MacBook Air M2 की कीमत

Apple ने 13-इंच MacBook Air M2 (2022 मॉडल) की कीमत में ₹20,000 की कटौती कर दी है. अब आप इसे Apple स्टोर से ₹99,900 में खरीद सकते हैं, जो कि इसकी असल कीमत ₹1,19,900 से कम है. 

 

Apple ने खेला बड़ा गेम! भारत में 20 हजार घटाई MacBook Air M2 की कीमत

Apple ने हाल ही में M3 चिप वाली नई MacBook Air लैपटॉप लॉन्च की है. इसी के साथ पुरानी वाली 13-इंच MacBook Air M2 (2022 मॉडल) की कीमत में ₹20,000 की कटौती कर दी है. अब आप इसे Apple स्टोर से ₹99,900 में खरीद सकते हैं, जो कि इसकी असल कीमत ₹1,19,900 से कम है.  इसके साथ ही अगर आप स्टूडेंट या टीचर हैं तो आप इसे और भी कम दाम में यानी ₹89,900 में खरीद सकते हैं. ये ऑफर Apple के एजुकेशन प्रोग्राम के तहत है.

MacBook Air with M3 Price

ऐप्पल ने नया मॉडल MacBook Air with M3 को लॉन्च किया है. 13-इंच MacBook Air with M3 की शुरुआती कीमत ₹1,14,900 है और शिक्षा के लिए ₹1,04,900 है. आप 4 मार्च से Apple की ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानों से इसे खरीद सकते हैं. यह 8 मार्च से ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा और Apple स्टोर और Apple के ऑथोराइज्ड सेलर के पास उपलब्ध होगा.

MacBook Air M2 Price Cut

आपके लिए MacBook Air M2 अच्छा रहेगा अगर यह आपके बजट में है क्योंकि Apple ने इस पर काफी छूट दे दी है. वहीं अगर आपका बजट थोड़ा और है तो M3 चिप वाली लेटेस्ट Air लेना ज्यादा फायदेमंद होगा. छात्रों और टीचर्स के लिए स्पेशल ऑफर के तहत इसकी कीमत ₹1,04,900 हो जाती है, जो कि M2 मॉडल के काफी करीब है. यह ऑफर स्कूल आईडी और अन्य डॉक्यूमेंट्स दिखाने पर ही मिलेगा.

2022 वाले MacBook Air M2 में 1080p का कैमरा है, यानी वीडियो कॉलिंग के लिए अच्छा रहेगा. इस मॉडल में स्पीकर जाली नहीं है, कंपनी ने कीबोर्ड और डिस्प्ले के बीच दो छोटे और दो बड़े स्पीकर लगाए हैं. खास बात यह है कि इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ-साथ कंपनी की खुद की स्पैशियल ऑडियो टेक्नॉलॉजी भी सपोर्ट करता है. 

Trending news