Disney+Hotstar ने निकाला हिट होने का जुगाड़! Free देख सकेंगे Asia Cup और World Cup, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow11837206

Disney+Hotstar ने निकाला हिट होने का जुगाड़! Free देख सकेंगे Asia Cup और World Cup, जानिए कैसे

Disney+ Hotstar Asia Cup 2023 और World Cup के राइट्स को हासिल कर चुका है. यहां से यूजर्स क्रिकेट को फ्री में देख सकेंगे. आइए बताते हैं कैसे...

 

Disney+Hotstar ने निकाला हिट होने का जुगाड़! Free देख सकेंगे Asia Cup और World Cup, जानिए कैसे

Disney+ Hotstar to Stream Asia Cup 2023: JioCinema ने कुछ ही महीनों में सबकुछ बदल डाला है. यह बहुत कम समय में पॉपुलर हो गया है. उनका सीधा-सीधा कॉम्पिटीशन डिज्नी प्लस हॉटस्टार से है. हॉटस्टार काफी पीछे छूट गया है और जियोसिनेमा आगे निकल गया है. कुछ समय पहले तक क्रिकेट मैच के लाइव टेलीकास्ट के राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार के पास थे. जियोसिनेमा ने स्थिति को बदल दिया और स्ट्रीमिंग के राइट्स को हासिल किया. इसके चलते हॉटस्टार के यूजर्स कम होते गए.

फ्री में देख सकेंगे मैच

डिज्नी प्लस हॉटस्टार अपनी पूर्व दर्शकों को फिर से प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है. इसके लिए, वे एशिया कप 2023 और आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रसारण के अधिकारों को हासिल कर चुके हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने निःशुल्क रूप से मोबाइल यूजर्स को क्रिकेट मैच का प्रसारण प्रदान करने की योजना बनाई है. इसके लिए यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप की आवश्यकता होगी, जिसके माध्यम से वे मोबाइल पर क्रिकेट मैच का आनंद ले सकेंगे.

बड़ी स्क्रीन के लिए पड़ेगी सब्सक्रिप्शन की जरूरत

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है, जिसके अनुसार वे मोबाइल ऐप पर टूर्नामेंट की स्ट्रीमिंग का संभावना प्रस्तुत करेंगे. इस सुविधा के तहत, आप मैच का आनंद बड़ी स्क्रीन पर भी उठा सकेंगे, लेकिन इसके लिए आपको डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सदस्यता की आवश्यकता होगी

 इस समय, डिज्नी प्लस हॉटस्टार आपको सिलेक्टेड मूवी और टीवी शोज का विज्ञापन के साथ फ्री देखने का विकल्प प्रदान कर रहा है, जबकि आप 5 मिनट के लाइव क्रिकेट मैच का आनंद भी ले सकेंगे.

30 अगस्त से है एशिया कप

आगामी दिनों में, 30 अगस्त से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच आयोजित किए जाएंगे, जिनमें पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा मुकाबला किया जाएगा. साथ ही, आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से आयोजित होगा. इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे.

Trending news