Instagram Tips And Tricks: बिना थर्ड पार्टी App की मदद से Insta पर Unfollow किसने किया इसका आसानी से पता लगाया जा सकता है. इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
Trending Photos
Tech Tips: इंस्टाग्राम (Instagram)फोटोज शेयर करने के लिए बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म माना जाता है. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर रोल आउट करती है. इंस्टाग्राम में कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है.
बिना थर्ड पार्टी App की मदद लिए जानिए इंस्टा पर किसने किया Unfollow
इंस्टाग्राम पर Unfollow किसने किया इसे जानने के लिए थर्ड पार्टी Apps का इस्तेमाल कुछ यूजर्स करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करके ये जान सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर आपको किसने Unfollow किया है वो भी बिना किसी थर्ड पार्टी की App की मदद लिए.
इंस्टाग्राम पर Unfollow करने वालों का कैसे पता लगाएं
-सबसे पहले इंस्टाग्राम App को ओपन करें
-इसके बाद अकाउंट सेक्शन में जाकर सेटिंग्स एंड एक्टिविटी (Settings and activity)पर जाएं.
-इसके बाद डाउनलोड इंफॉर्मेशन (Download Your information) लिखकर सर्च करें.
इसके बाद डाउनलोड ट्रांसफर इंफॉर्मेशन(Download or transfer information) को सलेक्ट करें. इसके बाद some of your information ऑप्शन को चुनें. नीचे की ओर आपको Followers and following का ऑप्शन दिखाई देगा. इसको सलेक्ट करें औ Next पर टैप करें.
Date range पर सलेक्ट कर मंथ चुनिए
ऐसा करते हुए डाउनलोड टू डिवाइस (downlod to device) के विकल्प को चुने. यहां आप Date range पर सलेक्ट कर मंथ को चुने. फॉर्मेट में आपको JSON सलेक्ट करना होगा. इसके बाद क्रिएट फाइल्स (Create Files) पर टैप करें. जिसके बाद आसानी से सलेक्ट किए गए मंथ का डेटा आप डाउनलोड कर सकेंगे और किस-किस ने आपको Unfollow किया है इस बारे में पता लगा सकेंगे.
ये भी पढ़िए-
Tech Tips: डिलीट करने के बाद भी App रखता है सीक्रेट डेटा पर नजर! इस तरह से तुरंत हटाएं