Shivankita Dixit Scam: हाल के समय में डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आ रहे हैं. यह एक नए तरह का स्कैम है, जिसमें लोगों को डरा धमका कर पैसे ऐंठे जाते हैं. यह स्कैम कई लोगों के साथ हो चुका है और अब इसका शिकार मिस इंडिया रह चुकी मॉडल भी हो गई है.
Trending Photos
Digital Arrest: आपने ऑनलाइन स्कैम के कई मामलों के बारे में सुना होगा, जिसमें लोगों को ठगने के लिए स्कैमर अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. हाल के समय में डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आ रहे हैं. यह एक नए तरह का स्कैम है, जिसमें लोगों को डरा धमका कर पैसे ऐंठे जाते हैं. यह स्कैम कई लोगों के साथ हो चुका है और अब इसका शिकार मिस इंडिया रह चुकी मॉडल भी हो गई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Digital Arrest का शिकार हुई मॉडल
हाल ही में आगरा की एक मॉडल शिवंकिता दिक्षित Digital Arrest का शिकार हो गईं. स्कैमर ने उन्हें व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टैक्ट किया और खुद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का अधिकारी बताया. स्कैमर ने दावा किया गया कि वे मानव तस्करी और ड्रग्स के मामले में शामिल हैं. उन्हें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने 99 हजार रुपये नहीं दिए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डर के मारे उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए.
यह भी पढ़ें - सर्दियों में खूब चलाइए हीटर, फिर भी कम आएगा बिजली का बिल, जानिए कैसे
कब पता चला?
शिवंकिता ने जब अपने परिवार को इस घटना के बारे में बताया तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ स्कैम हुआ है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. आपको बता दें शिवंकिता फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल 2017 समेत कई खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें - Apple जल्द लाएगा iOS 18.2 अपडेट, यूजर्स को मिलेंगे ये नए फीचर्स, देखें लिस्ट
क्या होता है Digital Arrest?
डिजिटल गिरफ्तारी एक ऑनलाइन स्कैम होता है. इसमें साइबर अपराधी खुद को पुलिस अधिकारी या किसी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताते हैं और लोगों को डरा-धमका कर पैसे ऐंठते हैं. वे वीडियो कॉल या मैसेज के जरिए लोगों को कॉन्टैक्ट कर सकते हैं और उन्हें पैसे देने के लिए मजबूर करते हैं. हाल ही में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं.