RO Filter: कुछ लोगों के घर में पुरानी तकनीक वाले RO इस्तेमाल किए जा रहे हैं जिनमें आपको आसानी से ये पता नहीं चलता है कि फिल्टर बदलने का समय हो गया है.
Trending Photos
RO Filter: RO Filter Changing: आजकल मेट्रो सिटीज में रहने वाले ज्यादातर परिवारों के घर में RO सिस्टम जरूर लगा होता है. दरअसल पानी की गुणवत्ता देश के कई इलाकों में काफी खराब है. इसे सही करने के लिए घरों में लोग RO का इस्तेमाल करते हैं जिससे पानी की क्वॉलिटी को बेहतर बनाया जा सकता है. साथ ही साथ पानी में मौजूद अशुद्धियों और बैक्टीरिया को खत्म किया जा सकता है. RO आजकल काफी ज्यादा हाईटेक हो गए हैं जो खुद ही यूजर्स को बता देते हैं कि उसके फिल्टर बदलने का समय हो गया है, हालांकि कुछ लोगों के घर में पुरानी तकनीक वाले RO इस्तेमाल किए जा रहे हैं जिनमें आपको आसानी से ये पता नहीं चलता है कि फिल्टर बदलने का समय हो गया है. ऐसे में आपको आज हम ये बताने जा रहे हैं कि फिल्टर कौन-कौन से काम करते हैं और इन्हें कब बदलवा लेना चाहिए.
पानी की गुणवत्ता में कमी: RO फिल्टर पानी की सफाई करके इसमें मौजूद अवशिष्ट, धूल, मिट्टी, जीवाणु आदि को निकालने में मदद करते हैं. अगर फिल्टर खराब हो जाता है, तो पानी की गुणवत्ता कम हो सकती है और आपके पिए जाने वाले पानी का टेस्ट भी बुरी तरह से खराब हो सकता है.
जीवाणु और माइक्रोब्स की बढ़ोत्तरी: RO में मौजूद UV लाइट फिल्टर जीवाणु और मिक्रोब को खत्म करता है लेकिन ये अगर खराब हो जाए तो पानी में इनकी बढ़ोत्तरी हो सकती है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है.
RO सिस्टम के प्रदर्शन क्षमता में कमी: फिल्टर का खराब हो जाना सिस्टम की प्रदर्शन क्षमता में कमी कर सकता है, जिससे पानी की सफाई में समस्याएँ उत्पन्न हो सकती हैं.
कितने दिन तक काम करता है RO का फिल्टर
RO सिस्टम के फिल्टर के काम करने की अवधि उसके प्रकार और गुणवत्ता पर निर्भर करती है. आमतौर पर, निम्नलिखित प्रकार के फिल्टर होते हैं और उनकी अवधि निम्नलिखित हो सकती है:
सेडिमेंट फिल्टर: यह फिल्टर धूल, मिट्टी, और अन्य अवशिष्टों को बाहर करने के लिए होता है. इसकी लाइफ आमतौर पर 2 से 6 महीने तक हो सकती है, लेकिन यह उपयोग किए गए पानी की गुणवत्ता पर भी निर्भर करती है.
कार्बन फिल्टर: कार्बन फिल्टर पानी में मौजूद बदबू और रसायनिक पदार्थों को हटाने के लिए होता है. इसकी लाइफ आमतौर पर 6 महीने से 1 वर्ष तक हो सकती है.
RO मेम्ब्रेन: RO मेम्ब्रेन पानी में मौजूद बहुत छोटे रासायनिक मोलेक्यूलों को निकालता है, जिससे पानी की गुणवत्ता में सुधार होता है. इसकी लाइफ आमतौर पर 1 से 2 साल तक हो सकती है.
UV लाइट फिल्टर: UV लाइट फिल्टर लंबे समय तक चल सकता है क्योंकि इसमें एक अल्ट्रावॉयलेट लाइटिंग होती है और इसे से बैक्टीरिया और माइक्रोब्स को खत्म किया जाता है. ये कई सालों तक जस का तस बना रहता है और इस फिल्टर में सबसे कम खराबी आती है.