iPhone 16 से कितना अलग है iPhone 16e? जानिए 20 हजार रुपये सस्ते में आपको क्या-्क्या फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही iPhone 16 और iPhone 16e में क्या अंतर है.
Trending Photos
iPhone 16e vs iPhone 16: Apple का iPhone 16e लॉन्च हो गया है. iPhone 16 सीरीज का नया और बजट मॉडल iPhone 16e है. जिसमें कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. आपको बताते हैं कि iPhone 16e और iPhone 16 में कौन सा आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
iPhone 16e फीचर्स
भारत में iPhone 16e की शुरूआती कीमत 59,900 रुपये है. साथ ही iPhone 16e में 3 स्टोरेज ऑप्शन्स – 128GB, 256GB और 512GB देखने को मिल जाएंगे. ये आईफोन 2 कलर्स ऑप्शन्स में आपको मिल जाएगा. अगर आप एक नया iPhone लेने का विचार कर रहे हैं तो कम बजट में आपके लिए बेहतर ऑप्शन ये आईफोन हो सकता है. iPhone 16e में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है. आईफोन 16e में लेटेस्ट A18 चिप दिया गया है, जो iPhone 11 के A13 Bionic चिप से 80% तक तेज परफॉर्मेंस देता है.
iPhone 16e C1 मॉडेम के साथ आता है. यह Apple की ओर से डिजाइन किया गया पहला मॉडेम है और iPhone पर अब तक का सबसे ज्यादा पावर-एफिशिएंट मॉडेम है, जो तेज और भरोसेमंद 5G सेलुलर कनेक्टिविटी देता है.
डायनामिक आईलैंड iPhone 16 में मौजूद है. वहीं नए आईफोन की डिस्प्ले में नॉच दिया गया है. हालांकि दोनों ही आईफोन का डिस्प्ले साइज बराबर है. वहीं पीक ब्राइटनेस iPhone 16e की थोड़ी कम है.
ग्लास बैक iPhone 16e में दिया गया है वहीं कलर इन्फ्यूज्ड ग्लास बैक iPhone 16 में मिलता है.ऑप्टिकल जूम के 3 ऑप्शन आईफोन 16 में हैं. वहीं iPhone 16e में इसके 2 ही ऑप्शन मौजूद हैं. नया मॉडल केवल दो कलर व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च हुआ है वहीं आईफोन 16 कई कलर ऑप्शन मौजूद हैं.
iPhone 16 सीरीज के अन्य फोन से अलग, iPhone 16e सिंगल कैमरा लेंस के साथ आता है. 48MP फ्यूजन कैमरा सुपर-हाई-रिजॉल्यूशन फोटो लेता है. iPhone 16e में वाइब्रेशन टॉगल की जगह कस्टमाइजेबल एक्शन बटन दिया गया है. जिसे iPhone 15 Pro मॉडल के साथ पेश किया गया था. बात करें भारत में iPhone 16 की तो इसके 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये है.
ये भी पढ़िए
Apple मचाएगा तहलका! Earbuds में डालने वाला है कैमरा, जानिए क्या-क्या करेगा
JioTeleOS: Smart TV में Jio के ऑपरेटिंग सिस्टम का चलेगा जादू! मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स