फोन के कोने-कोने में छिपी धूल-मिट्टी आएगी बाहर, फटाफट करें ये Trick
Advertisement
trendingNow11825649

फोन के कोने-कोने में छिपी धूल-मिट्टी आएगी बाहर, फटाफट करें ये Trick

Smartphone care tips: फोन की सफाई की बात आती है तो यूजर्स एक भूल कर बैठते हैं. वो आगे से तो फोन को चमका लेते हैं, लेकिन डीप क्लीन नहीं करते हैं. हम आपको बताते हैं कि फोन को डीप क्लीन कैसे किया जा सकता है....

फोन के कोने-कोने में छिपी धूल-मिट्टी आएगी बाहर, फटाफट करें ये Trick

Deep Cleaning Smartphone: कई भारतीय आसानी से अपना स्मार्टफोन नहीं बदलते हैं. सालों-साल वो अपना फोन चलाते हैं. लेकिन जब फोन की सफाई की बात आती है तो यूजर्स एक भूल कर बैठते हैं. वो आगे से तो फोन को चमका लेते हैं, लेकिन डीप क्लीन नहीं करते हैं. ऐसे में समय से पहले ही फोन दिक्कत करने लगता है. जैसे चार्जिंग पोर्ट ठीक से काम नहीं करना, चार्जिंग स्पीड कम हो जाना, वॉल्यूम कम हो जाना. अधिकतर मामलों में ऐसा सफाई न होने पर होता है. हम आपको बताते हैं कि फोन को डीप क्लीन कैसे किया जा सकता है....

इयरबड्स का करें इस्तेमाल
यदि आप अपने स्मार्टफोन को पर्याप्त रूप से साफ करना इच्छुक हैं और उन भागों को भी सफाई देना चाहते हैं जहां पहुंचना कठिन होता है, तो आप कॉटन ईयरबड्स का प्रयोग कर सकते हैं. इसके माध्यम से आप स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट के साथ ही कैमरा और स्पीकर ग्रिल को भी सहज और संवेदनशील तरीके से साफ कर सकते हैं.

माइक्रोफाइबर क्लॉथ का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने स्मार्टफोन को सफाई के लिए किसी भी प्रकार के कपड़े का उपयोग करते हैं, तो इसे बंद करें, क्योंकि ऐसा करने से स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर स्क्रैच आ सकते हैं. आपको अपने स्मार्टफोन को बेहतरीन तरीके से साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का उपयोग करना चाहिए.

इसका कारण यह है कि यह बेहद मुलायम, संवेदनशील और हलका होता है, जिससे आपके स्मार्टफोन की बॉडी को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है और उसे बेहतर सफाई प्रदान करता है. इस क्लॉथ का इस्तेमाल करते समय आपके स्मार्टफोन पर कोई मार्क नहीं आता और कोई तरह का क्षति भी नहीं होता है. आप इस माइक्रोफाइबर क्लॉथ को आसानी से ₹100 से ₹150 के बीच मार्केट से खरीद सकते हैं.

Trending news