Free OTT subscription from Flipkart Supercoin: फ्लिककार्ट पर सुपरकॉइन की मदद से आप फ्री में OTT Apps का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. इसके लिए जानिए कौन से स्टेप्स को फॉलो करें?
Trending Photos
How to get free OTT subscription from Flipkart Supercoin: OTT प्लेटफॉर्म्स पर एक के बढ़कर एक Video कंटेंट आए दिन रिलीज होते ही रहते हैं लेकिन बजट का चक्कर ऐसा रहता है कि फिजूल का पैसा खर्च करने से पहले सोचना तो पड़ता ही है, लेकिन अगर OTT सब्सक्रिप्शन Free मिल जाए तो बल्ले-बल्ले तय है.
आपको बताते हैं कि आप किस तरह से Flipkart के सुपरकाइन का इस्तेमाल कर फ्री OTT सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. Flipkart के सुपरकॉइन रिवॉर्ड सिस्टम के इस्तेमाल से आप बिल्कुल Fee में या रियायती दाम पर OTT सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं.
फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के लिए सबसे पहले क्या करें?
Flipkart पर फ्री OTT सब्सक्रिप्शन पाने के लिए सबसे पहले Flipkart ऐप या वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको SuperCoin का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करें.यहां आपको टोटल क्वाइन दिखाई देंगे.
OTT सब्सक्रिप्शन कैसे चुने
इसके बाद मुफ्त OTT सब्सक्रिप्शन पाएं, लिखे हुए बैनर का चयन करें. यहां आपको Sony LIV, Zee5, Times Prime Premium Pack, Gaana के साथ OTT Play जैसे कई OTT प्लेटफॉर्म का ऑप्शन मिल जाएगा. हालांकि SuperCoins का इस्तेमाल कर के आप कुछ OTT सब्सक्रिप्शन Free में पा सकते हैं लेकिन कुछ OTT Apps के लिए आपको सब्सक्रिप्शन शुल्क का एक हिस्सा देना पड़ सकता है.
इसके बाद मनचाही OTT मेम्बरशिप का चयन करें. एक कूपन कोड यूज क्वाइन ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद जनरेट होगा और ये आपके फ्लिपकार्ट अकाउंट के ‘माई रिवॉर्ड्स’ सेक्शन में सेव होगा. चयन की हुई OTT App की वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर से साइन इन करें. इसके बाद मेगा मेन्यू पर जाकर ऑफर एक्टिव कर कूपन कोड एंटर करें.
ये भी पढ़िए
Amazon सेल में ये ब्लूटूथ स्पीकर्स मिल रहे कौड़ियों के भाव! कीमत फीचर्स से लेकर सब कुछ
क्या होता है ई-आधार कार्ड, कहां कर सकते हैं इस्तेमाल और कैसे करें डाउनलोड, यहां जानिए