Samsung Galaxy F13 की बिल्ट क्वालिटी काफी अच्छी है. पूरी तरह प्लास्टिक होने के बावजूद हैंडसेट बिल्कुल भी सस्ता नहीं लगता है. टेक्सचर्ड बैक न केवल स्क्रैच और फिंगरप्रिंट प्रतिरोधी है, बल्कि इसे पकड़ना भी आरामदायक बनाता है. आगे की तरफ 6.6-इंच की स्क्रीन है. फोन ओवरऑल काफी हैंडी है. डिस्प्ले भी अच्छी ब्राइटनेस और व्यूइंग एंगल प्रदान करता है. धूप में भी डिस्प्ले देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
Samsung Galaxy F13 50MP + 5MP + 2MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. दिन की रोशनी में फोटो काफी क्लियर आती हैं. फोन में नाइट मोड शामिल होता तो हर चीज शानदार हो जाती. लेकिन 12 हजार रुपये होने के नाते फोन में कैमरा डीसेंट है.
Samsung Galaxy F13 में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. अगर आप नॉर्मल यूज करते हैं तो फोन को 2 दिन तक चलाया जा सकता है. हेवी यूज पर भी फोन एक दिन तक आराम से चलेगा. यानी बैटरी काफी दमदार मिल रही है.
सैमसंग ने गैलेक्सी F13 के लिए 64GB को बेस स्टोरेज बनाया है. यूजर्स के पास 1,000 रुपये की अतिरिक्त राशि का भुगतान करके 128GB स्टोरेज वैरिएंट को चुनने का विकल्प भी है. इसके अलावा, फोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड स्लॉट भी मिलता है.
कीमत को ध्यान में रखते हुए Samsung Galaxy F13 काफी अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. हेवी लोडेड गेम्स जैसे सीओडी: मोबाइल, बीजीएमआई... काफी अच्छे से खेल सकते हैं. मिडियम ग्राफिक सेटिंग में गेम शानदार चलेंगे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़