एंड्रॉयड पर 20 तो iPhone पर 100 रुपए में बिक रही आधा KG शिमला मिर्च, महिला ने यूं खोली पोल तो मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12619846

एंड्रॉयड पर 20 तो iPhone पर 100 रुपए में बिक रही आधा KG शिमला मिर्च, महिला ने यूं खोली पोल तो मचा बवाल

Android iPhone Price Difference: आधा KG शिमला मिर्च के रेट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. Zepto ऐप पर एक ही सब्जी (शिमला मिर्च) की कीमत Android फोन पर कम और iPhone पर ज्यादा दिखाई दे रही थी. इस बात से लोग हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या iPhone यूजर्स को ज्यादा पैसे देने होंगे. 

 

एंड्रॉयड पर 20 तो iPhone पर 100 रुपए में बिक रही आधा KG शिमला मिर्च, महिला ने यूं खोली पोल तो मचा बवाल

Zepto Price Difference: इंटरनेट पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जहां आधा KG शिमला मिर्च के रेट ने तहलका मचा दिया है. Zepto ऐप पर एक ही सब्जी (शिमला मिर्च) की कीमत Android फोन पर कम और iPhone पर ज्यादा दिखाई दे रही थी. इस बात से लोग हैरान हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या iPhone यूजर्स को ज्यादा पैसे देने होंगे. कंपनी ने अभी तक इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है. दोनों डिवाइस पर पैसों के इस अंतक की पोल एक महिला ने खोली. 

Zepto ऐप पर Android और iPhone यूजर्स के लिए अलग-अलग दाम
इन घटना ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जहां लोगों ने जोप्टो ऐप पर कुछ अजीब देखा है. एक ही आइटम का दाम Android फोन पर 20 रुपये है, तो वही आइटम iPhone पर 100 रुपये में मिल रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस बात को लेकर हैरान हैं और मीम्स भी बना रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - फोन में बचा नहीं बिल्कुल भी स्पेस तो काम आएगी WhatsApp की ये ट्रिक, कंट्रोल कर पाएंगे इतनी चीजें

महिला ने ऐसे खोली पोल 
विनीता सिंह नाम की एक महिला ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने दो स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. पोस्ट के मुताबिक पहला स्क्रीनशॉट एंड्रॉयड फोन और दूसर स्क्रीनशॉट आईफोन का है. महिला ने एक ही समय पर एक ही जगह से Android और iPhone से जेप्टो ऐप से सामान की कीमत देखी. एंड्रॉयड पर 500 ग्राम शिमला मिर्च 21 रुपये में मिल रही थी, तो वहीं iPhone पर उसी शिमला मिर्च की कीमत 107 रुपये थी. 

यह भी पढ़ें - क्लिक करते ही लिखकर आ जाएगा वॉइस मैसेज, फटाफट ऑन कर दें WhatsApp की ये सेटिंग

सोशल मीडिया पर मचा बवाल 
इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया. कुछ लोगों का कहना है कि iPhone यूजर्स को सामान खरीदने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ आईफोन यूजर्स के साथ ही नहीं हो रहा है, बल्कि महंगे Android फोन वाले यूजर्स को भी ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं. 

TAGS

Trending news