Must having Apps While Travelling: अगर आप एक ट्रैवलिंग के शौकीन हैं तो आपके फोन में कुछ जरूरी एप होना चाहिए. ये एप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं. इनकी मदद से आप अपनी यात्रा से जुड़ी कई अहम जानकारी जान सकते हैं. साथ ही ये आपकी यात्रा को आसान और मजेदार बना सकते हैं.
Trending Photos
Useful Apps for Travelling: कई लोगों को घूमना पसंद होता है. लोग नई-नई जगहों पर घूमते रहते हैं. Travelling करना एक ऐसा शौक है जो लोगों को दुनिया भर की नई जगहों को देखने और नए अनुभव करने का मौका देता है. अगर आप एक ट्रैवलिंग के शौकीन हैं तो आपके फोन में कुछ जरूरी एप होना चाहिए. ये एप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं. इनकी मदद से आप अपनी यात्रा से जुड़ी कई अहम जानकारी जान सकते हैं. साथ ही ये आपकी यात्रा को आसान और मजेदार बना सकते हैं. आइए आपको ऐसे एप्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें आपको यात्रा करने के दौरान अपने फोन में रखना चाहिए.
Travelling के शौकीन लोगों के फोन में ये एप्स जरूर होने चाहिए. इन एप्स को अपने फोन में डाउनलोड करके आप अपनी यात्रा को अधिक सुव्यवस्थित और आनंददायक बना सकते हैं.
1. Google Maps
इस लिस्ट में पहला नाम यह गूगल मैप्स का है. यह एप आपको किसी भी जगह का रास्ता खोजने में मदद करता है. यह एप ऑफलाइन भी काम करता है. इसलिए अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. Waze
यह एप Google Maps की तरह ही काम करता है. लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं, जैसे कि ट्रैफिक अलर्ट और रोड कंडीशन अपडेट. ये फीचर आपके लिए यात्रा के दौरान मददगार हो सकते हैं.
3. TripAdvisor
यह App आपको किसी भी जगह के बारे में जानकारी देता है, जैसे कि वहां देखने और घूमने वाली जगह, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं.
4. Xe Currency Converter
यह एप आपको किसी भी देश की मुद्रा को दूसरे देश की मुद्रा में बदलने में मदद करता है. दूसरे देश की यात्रा के दौरान यह एप आपके काम आ सकता है.
5. Google Translate
यह App आपको किसी भी भाषा का अनुवाद करने में मदद करता है. अगर आप किसी ऐसी जगह पर घूम जहां दूसरी भाषा बोली जाती है तो यह एप आपकी मदद कर सकता है.
6. Citymapper
यह एप आपको किसी शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने में मदद करता है.
7. Yelp
यह App आपको किसी भी जगह के बारे में समीक्षाएं देता है, जैसे कि वहां के होटल, रेस्टोरैंट और अन्य तरह की जानकारी.
8. Skyscanner
यह एप आपको सस्ते फ्लाइट टिकट और होटल बुक करने में मदद करता है.
9. Booking.com
यह एप आपको होटल, गेस्टहाउस, एयरबीएनबी और अन्य तरह की रहने की जगह बुक करने में मदद करता है.
10. Viator
यह एप आपको पर्यटन गतिविधियों और आकर्षणों की बुकिंग करने में मदद करता है.
11. TripIt
यह एप आपकी यात्रा की योजना बनाने और उसे ट्रैक करने में मदद करता है.