बुरा फंसा दुनिया का सबसे अमीर शख्स! 'चिड़िया' ने बिगाड़ा एलन मस्क का खेल, दायर हुआ मुकदमा
Advertisement
trendingNow12602103

बुरा फंसा दुनिया का सबसे अमीर शख्स! 'चिड़िया' ने बिगाड़ा एलन मस्क का खेल, दायर हुआ मुकदमा

वाशिंगटन डीसी की फेडरल कोर्ट में दायर की गई शिकायत में, SEC ने कहा कि मस्क ने फेडरल सिक्योरिटीज लॉ का उल्लंघन किया है. उन्होंने ट्विटर के 5% शेयर खरीदने की जानकारी 11 दिन देरी से दी थी.

 

बुरा फंसा दुनिया का सबसे अमीर शख्स! 'चिड़िया' ने बिगाड़ा एलन मस्क का खेल, दायर हुआ मुकदमा

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार की देखरेख करने वाली संस्था सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने एलन मस्क के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. SEC का आरोप है कि मस्क ने 2022 में ट्विटर में अपनी बड़ी हिस्सेदारी खरीदने की जानकारी देर से दी थी. बाद में उन्होंने ट्विटर को ही खरीद लिया था. वाशिंगटन डीसी की फेडरल कोर्ट में दायर की गई शिकायत में, SEC ने कहा कि मस्क ने फेडरल सिक्योरिटीज लॉ का उल्लंघन किया है. उन्होंने ट्विटर के 5% शेयर खरीदने की जानकारी 11 दिन देरी से दी थी.

10 दिन के अंदर देनी थी जानकारी

एक नियम के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को अगर किसी कंपनी में 5% से ज़्यादा शेयर खरीदने हैं, तो उसे 10 दिन के भीतर इसकी जानकारी देनी होती है. मस्क के मामले में, उन्हें 24 मार्च, 2022 तक इसकी जानकारी देनी चाहिए थी. लेकिन SEC का कहना है कि उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्होंने 500 मिलियन डॉलर से ज़्यादा के ट्विटर शेयर कम कीमत पर खरीदे और इसकी जानकारी 4 अप्रैल, 2022 को दी, जब तक कि उनके पास 9.2% शेयर हो गए थे.

अचानक बढ़ गई थी शेयर की कीमत

SEC के अनुसार, जब मस्क ने अपनी हिस्सेदारी की जानकारी दी, तो ट्विटर के शेयरों की कीमत 27% से ज्यादा बढ़ गई. मंगलवार को दायर किए गए मुकदमे में SEC चाहता है कि मस्क पर जुर्माना लगाया जाए और उनसे वह पैसा वसूला जाए जो उन्हें गलत तरीके से मिला है. मस्क ने अंततः अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया और इसका नाम बदलकर एक्स कर दिया.

मस्क के वकील ने कही ये बात

मस्क के वकील एलेक्स स्पाइरो ने एक ईमेल में कहा कि SEC द्वारा उनके मुवक्किल के खिलाफ लाया गया यह मुकदमा SEC द्वारा उनके मुवक्किल को परेशान करने की एक लंबी चल रही योजना का हिस्सा है. उन्होंने कहा, 'आज की कार्रवाई से साफ हो जाता है कि SEC कोई वास्तविक मामला नहीं बना पाया है.' स्पाइरो ने कहा कि मस्क ने कोई गलत काम नहीं किया है और हर कोई जानता है कि यह सब बेकार की कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि इस मुकदमे में केवल एक "मामूली प्रशासनिक गलती" का आरोप लगाया गया है, जो अगर साबित भी हो जाए तो उसका जुर्माना बहुत कम होगा.

फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स चलाने वाले एलन मस्क की संपत्ति 417 अरब डॉलर है. वह अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार भी हैं. फोर्ब्स का कहना है कि मस्क की संपत्ति दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस से दोगुनी से भी ज्यादा है, जिनकी संपत्ति 232 अरब डॉलर है. गौरतलब है कि ट्रम्प के राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के छह दिन पहले ही SEC ने मस्क पर मुकदमा दायर कर दिया था.

Trending news