Vi के इस धाकड़ Plan ने उड़ाए Jio के होश! 3 महीने तक मौज ही मौज; Port कराने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा
Advertisement
trendingNow12532752

Vi के इस धाकड़ Plan ने उड़ाए Jio के होश! 3 महीने तक मौज ही मौज; Port कराने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा

Vodafone Idea ने कई सस्ते प्लान पेश किए हैं. इनमें से एक प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है, जिससे यूजर्स को सस्ता डेटा और कॉलिंग मिल रहा है.

 

Vi के इस धाकड़ Plan ने उड़ाए Jio के होश! 3 महीने तक मौज ही मौज; Port कराने से पहले 10 बार सोचना पड़ेगा

भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी, Vodafone Idea, अभी भी 5G नेटवर्क को पूरी तरह से शुरू नहीं कर पाई है. इस वजह से, कंपनी को Airtel और Jio जैसी अन्य कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए, Vodafone Idea ने कई सस्ते प्लान पेश किए हैं. इनमें से एक प्लान 84 दिनों के लिए वैलिड है, जिससे यूजर्स को सस्ता डेटा और कॉलिंग मिल रहा है.

Vodafone Idea 84-day validity Plan

Vodafone Idea ने एक नया 84 दिनों का प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹509 है. इस प्लान में आपको 6GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिससे आप तेज़ स्पीड पर इंटरनेट चला सकते हैं. इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग भी मिलेगी, यानी आप जितना चाहें उतना कॉल कर सकते हैं. 

साथ ही, आपको 1000 फ्री SMS मिलेंगे. जब आपके 6GB हाई-स्पीड डेटा खत्म हो जाएंगे, तो आप धीमी स्पीड पर इंटरनेट चला सकते हैं. इसके अलावा, 1000 फ्री SMS खत्म होने के बाद आपको SMS के लिए पैसे देने होंगे.

Vodafone Idea Rs 859 Plan

Vodafone Idea ने एक और 84 दिनों का प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹859 है. इस प्लान में आपको हर दिन 1.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिससे आप तेज़ स्पीड पर इंटरनेट चला सकते हैं. इसके अलावा, आपको अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग मिलेगी, यानी आप जितना चाहें उतना कॉल कर सकते हैं. साथ ही, आपको रोज़ाना 100 फ्री SMS मिलेंगे. 

रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक आप जितना चाहें उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं, बिना किसी डेटा खत्म होने की चिंता के. अगर आप वीकेंड में डेटा खत्म नहीं करते हैं, तो वो अगले वीकेंड के लिए बच जाएगा, जिससे आप उसे बाद में इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्या है कंपनी की स्ट्रेटेजी?

Vodafone Idea ने ये 84 दिनों वाले प्लान इसलिए लॉन्च किए हैं ताकि अपने ग्राहकों को बनाए रख सकें और नए ग्राहक भी हासिल कर सकें. आजकल बहुत सारी कंपनियां सस्ते प्लान ऑफर कर रही हैं, इसलिए Vodafone Idea को भी अपने ग्राहकों को सस्ते और अच्छे प्लान देने पड़ रहे हैं. ये प्लान बहुत अच्छे हैं, लेकिन आपको अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुनना चाहिए. आपको देखना चाहिए कि आपको कितना डेटा चाहिए, कितनी कॉल करनी है, और कितने SMS भेजने हैं.

Trending news