WhatsApp पर आ रहा कमाल का फीचर, पोल्स में फोटो के साथ पिक्चर भी कर पाएंगे इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow12597673

WhatsApp पर आ रहा कमाल का फीचर, पोल्स में फोटो के साथ पिक्चर भी कर पाएंगे इस्तेमाल

WhatsApp Polls Photo Feature: व्हाट्सएप अपने चैनल्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. अब आप चैनल्स पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब में सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि फोटो भी जोड़ सकेंगे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

WhatsApp पर आ रहा कमाल का फीचर, पोल्स में फोटो के साथ पिक्चर भी कर पाएंगे इस्तेमाल

WhatsApp Polls Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp समय-समय पर यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम भी आते हैं. खबरों के मुताबिक व्हाट्सएप अपने चैनल्स के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. अब आप चैनल्स पर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब में सिर्फ टेक्स्ट ही नहीं, बल्कि फोटो भी जोड़ सकेंगे. व्हाट्सएप ने 2022 में पहली बार पोल्स फीचर को पेश किया था. तब से अब तक कंपनी इस फीचर को लगातार बेहतर बना रही है. अब इस फीचर में फोटो अटैच करने की सुविधा भी दी जा सकती है. यूजर्स के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. 

क्या है ये नया फीचर?
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर को डेवलप कर रहा है यूजर्स को पोल्स में ऑप्शंस में फोटो जोड़ने की सुविधा देगा. इस नए फीचर के आने के बाद आप चैनल पर पोल करते समय हर ऑप्शंस के साथ एक फोटो भी जोड़ सकेंगे. इससे पोल में शामिल होने वाले लोगों को ऑप्शंस को समझने में ज्यादा आसानी होगी. साथ ही उनको जवाब देने में भी आसानी होगी. 

यह भी पढ़ें - Mukesh Ambani ने Jio यूजर्स को दिया तोहफा, 2 साल तक फ्री मिलेगा YouTube Premium

 

कब होगा फायदेमंद?
इस फीचर का सबसे ज्यादा फायदा उन चैनल्स को हो सकता है जो आर्ट, डिजाइन या फूड से जुड़े हों. इन चैनल्स पर टेक्स्ट के बजाय फोटो से ऑप्शंस को समझना ज्यादा आसान हो सकता है. नए फीचर से विजुअल एक्सपीरिएंस बेहतर हो सकता है. अभी यह फीचर सिर्फ चैनल्स के लिए ही उपलब्ध होगा. इसे ग्रुप चैट्स और इंडिविजुअल चैट्स में आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है. 

यह भी पढ़ें - सर्दियों में गीजर से नहाना पड़ सकता है भारी, धमाके से गूंज उठेगा पूरा मोहल्ला, कभी न करें ये गलतियां

 

कब आएगा यह फीचर 
रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट फेज में है. सभी यूजर्स के लिए इसे कब रोलआउट किया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. इस फीचर को भविष्य में शामिल होने वाले अपडेट्स में जारी किया जा सकता है. 

Trending news