कौन हैं Paula Hurd? जिन्हें Bill Gates ने कहा 'सीरियस गर्लफ्रेंड'
Advertisement
trendingNow12636591

कौन हैं Paula Hurd? जिन्हें Bill Gates ने कहा 'सीरियस गर्लफ्रेंड'

Paula Hurd Bill Gates Relatiionship: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक Bill Gates ने पाउला हर्ड के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म किया है. बिल गेट्स ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो पाउला हर्ड को डेट कर रहे हैं. आइए आपको पाउला हर्ड के बारे में बताते हैं. 

कौन हैं Paula Hurd? जिन्हें Bill Gates ने कहा 'सीरियस गर्लफ्रेंड'

Who is Paula Hurd: इंटरनेट पर इस समय एक नाम की खूब चर्चा हो रही है जो है Paula Hurd. यह नाम इस समय इंटरनेट पर कीवर्ड बना हुआ है. इसकी वजह यह है कि जानी-मानी टेक जाइंट कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक Bill Gates ने पाउला हर्ड के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म किया है. बिल गेट्स ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो पाउला हर्ड को डेट कर रहे हैं. लेकिन, पाउला हर्ड का एक परिचय यह भी है कि वह कई सामाजिक कामों से भी जुड़ी हैं. आइए आपको पाउला हर्ड कौन के बारे में डिटेल में बतात हैं.  

Bill Gates ने कहा 'सीरियस गर्लफ्रेंड' 
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने अपने नए रिश्ते की बात की है. 69 साल के गेट्स ने एनबीसी के टुडे शो में खुलासा किया कि वह पाउला हर्ड को डेट कर रहे हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी 'सीरियस गर्लफ्रेंड' कहा. उन्होंने कहा कि वे मजे कर रहे हैं और ओलंपिक की यात्रा समेत कई रोमांचक चीजों का आनंद ले रहे हैं. आपको बता दें कि बिल गेट्स का अगस्त 2021 में मेलिंडा फ्रेंच गेट्स से तलाक हुआ था. 

पाउला हर्ड कौन हैं?
पाउला हर्ड की उम्र 62 वर्ष है. उन्होंने 1984 में ऑस्टिन में टेक्सास यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बीबीए की पढ़ाई की थी. ग्रेजुएशन होने के बाद उन्होंने नेशनल कैश रजिस्टर (NCR) नाम की कंपनी में काम किया. हर्ड सेल्स और अलायंस मैनेजमेंट में एक प्रेरणा हैं और उन्होंने उसी क्षेत्र में अपना नाम बनाया है. पाउला हर्ड अमेरिकी बिजनेसमैन और ओरेकल के सीईओ मार्क हर्ड से शादी की थी. मार्क हर्ड की साल 2019 में कैंसर से मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें - Apple जल्द लॉन्च कर सकता है 2025 का सबसे किफायती iPhone, नए फीचर्स के साथ मारेगा एंट्री

Paula Hurd के सामाजिक काम
अपने दिवंगत पति की तरह ही पाउला हर्ड बेलोर यूनिवर्सिटी की एक बड़ी डोनर भी थीं और उन्होंने उनके साथ कई अच्छे कामों को भी फंड किया था. जैसे कि मार्क और पाउला हर्ड वेलकम सेंटर और हर्ड टेनिस सेंटर. पाउला ने हाल ही में बेलोर यूनिवर्सिटी को बेलोर बास्केटबॉल पवेलियन के लिए 7 मिलियन डॉलर का डोनेशन दिया है. यह यूनिवर्सिटी द्वारा वर्तमान में चलाए जा रहे 1 बिलियन डॉलर के फंड रेजिंग कैंपेन के संबंध में है.

यह भी पढ़ें - WhatsApp में तुरंत ऑफ कर दें ये सेटिंग्स, नहीं तो हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन

बिल गेट्स और पाउला हर्ड का रिश्ता
बिल गेट्स और पाउला हर्ड सितंबर 2022 से कई इवेंट्स में एक साथ शामिल हुए थे लेकिन फरवरी 2023 में उन्होंने अपने रिश्ते की घोषणा की. मार्च 2024 में गुजरात में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी दोनों शामिल हुए थे. उन्होंने अगस्त 2023 में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस और लॉरेन सैंचेज की इंगेजमेंट पार्टी में भी दोनों शामिल हुए थे. 

Trending news