Dilip Joshi Life Facts: तारक मेहता का उल्टा चश्मा रिलीज होने से पहले पूरे एक साल तक दिलीप जोशी बेरोजगार थे क्योंकि जिस टीवी सीरियल में वे काम कर रहे थे वो ऑफ एयर हो गया था.
Trending Photos
Dilip Joshi in Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आज भी लोगों का पसंदीदा टीवी सीरियल है. इस टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं जो दर्शकों को खूब गुदगुदाते हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी सीरियल में जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बबीता जी बनीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) नजर आते हैं. हालांकि, आज हम बात करेंगे इस सीरियल में जेठालाल का अहम किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की, जिनकी किस्मत इस टीवी सीरियल के प्रसारित होने के बाद बदल गई थी.
दिलीप जोशी और उनकी लग्जरी लाइफ
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रिलीज के बाद दिलीप जोशी समेत इस टीवी सीरियल के लीड एक्टर्स की किस्मत बदल गई थी. ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स भी छपीं जिनमें दावा किया गया था कि इस सीरियल के लीड एक्टर यानी दिलीप जोशी लग्जरी गाड़ी रखने लगे हैं. दावा किया गया कि दिलीप ने ऑडी क्यू 7 ले ली है. हालांकि, इन दावों में कितना सच था इसके बारे में खुद दिलीप ने एक इंटरव्यू में बताया था. दिलीप ने कहा था, 'ये सब बातें निराधार हैं, बेसिरपैर की बातें हैं, कहां है ऑडी मुझे भी बताओ, मैं भी चलाऊं'. यही नहीं, खबरें ये भी फैली थीं कि दिलीप ने मुंबई में करोड़ों का एक आलीशान बंगला भी ले लिया है लेकिन ये सब बातें फर्जी साबित हुईं थीं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा से पहले बेरोजगार थे दिलीप जोशी
आपको बता दें कि दिलीप जोशी ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में छोटे-छोटे रोल्स निभाए थे. हालांकि, उन्हें वैसी सफलता नहीं मिली थी जिसकी उन्हें उम्मीद थी. बताते हैं कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा रिलीज होने से पहले पूरे एक साल तक दिलीप जोशी बेरोजगार थे क्योंकि जिस टीवी सीरियल में वे काम कर रहे थे वो ऑफ एयर हो गया था. यहां तक कि दिलीप एक समय एक्टिंग का करियर भी छोड़ने का मन बना चुके थे. हालांकि, फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा रिलीज हुआ और उनकी किस्मत बदल गई.