Bhabi Ji Ghar Par Hai: आसिफ शेख आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं लेकिन उनके यहां तक पहुंचने के पीछे की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है.
Trending Photos
Asif Sheikh in Bhabi Ji Ghar Par Hai: बात आज कॉमेडी टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai) के विभूति भईया यानी आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की. आसिफ ने अपने करियर की शुरुआत चर्चित टीवी सीरियल ‘हम लोग’ से की थी. यह टीवी सीरियल साल 1985 में टेलिकास्ट हुआ था और अपने समय का चर्चित टीवी सीरियल था. सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि आसिफ शेख ने फिल्मों में भी काम किया है, एक्टर अपने करियर में 130 फिल्मों में छोटे-बड़े रोल्स निभा चुके हैं. आसिफ शेख आज टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं लेकिन उनके यहां तक पहुंचने के पीछे की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है.
पिता चाहते थे कि डॉक्टर बने आसिफ
कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में आसिफ शेख ने कहा था कि उनके पिता की इच्छा थी कि वे बड़े होकर डॉक्टर बनें लेकिन ऐसा हो नहीं सका था. असल में आसिफ ने उस उम्र में जो कुछ भी पढ़ाई कर रहे थे उसमें उनका मन नहीं लग रहा था. आसिफ ने इंग्लिश लिट्रेचर में बी.ए. किया था इसके बाद वे होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने लगे थे लेकिन इसमें उनका मन नहीं लगा जिसके बाद वे थियेटर की तरफ चल दिये. आसिफ की मानें तो मुंबई आकर उनका असल संघर्ष शुरू हुआ था, यहां उन्हें कई बार तो भूखा भी सोना पड़ता था.
कई फिल्मों में काम किया लेकिन पहचान मिली 'भाबी जी घर पर हैं' से
आसिफ शेख बताते हैं कि उन्होंने यूं तो कई फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें पहचान टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' से ही मिली थी. आसिफ ने इस इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया था कि उनके सलमान खान के साथ पारिवारिक रिश्ते हैं और अक्सर सलमान खान के घर होने वाले फंक्शन या पूजा के लिए उन्हें भी इनवाइट भेजा जाता है. आसिफ बड़ी ही बेबाकी से ये भी मानते हैं कि मुसीबत के समय सलमान खान उनकी मदद को आगे आए थे और काम दिलवाने में उनकी मदद की थी.