Congo Violence: कांगो में M23 विद्रोहियों की ओर से जारी हिंसा के बीच वहां की जनता खौफ से इधर-उधर भाग रही हैं. महिलाएं भी रेप के डर से घर नहीं लौट रही हैं. डर के इस माहौल में भारतीयों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है.
Trending Photos
Congo Violence: मध्य अफ्रीकी देश कांगो में इन दिनों हिंसा चरम पर है. विद्रोहियों ने यहां की राजधानी गोमा पर कब्जा कर लिया है. बढ़ते विद्रोह के बीच लाखों लोग राज्य में फंसे हुए हैं. लोगों के पास मात्र 2 ही ऑप्शन बचे हैं या तो वे कमजोर और अव्यवस्थित सेना के साथ शरण लें या फिर पड़ोसी देश रवांडा जाएं, जिसपर M23 विद्रोहियों को समर्थन देने का आरोप है.
खौफ से भाग रही जनता
विद्रोहियों के कब्जे के बाद से कांगो की सेना वहां की जनता को सुरक्षा देने में असमर्थ हो गई है. ऐसे में लोगों के लिए वहां रहना किसी भयानक स्थिति से कम नहीं हुई है. महिलाओ और बच्चों के लिए यह स्थिति धिक गंभीर हो गई है. सैकड़ों लोग गोमा से विस्थापित हो चुके हैं और विद्रोहियों के कहने के बावजूद वे डर से अपने घर नहीं लौटना चाहते हैं. विद्रोही घरों में घुसकर महिलाओं और बेटियों के साथ दुष्कर्म कर रहे हैं, जिसके चलते वे घर छोड़कर भाग रही हैं.
अबतक जारी युद्ध
बता दें कि शुक्रवार 31 जनवरी 2025 को संयुक्त राष्ट्र ( UN) ने विद्रोही ग्रुप M23 और कांगो की सेना पर ह्यूमन राइट्स के उल्लंघन का आरोप लगाया. गोमा पर कब्जे के बाद भले ही वहां थोड़ी बहुत शांति आ गई हो, लेकिन इन दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे नहीं हटना चाहता है. ऐसे में किवु इलाके में युद्ध जारी है. यहां विरोधी आगे बढ़ना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- सीमा पर बांग्लादेश की नीच हरकत, त्रिपुरा बॉर्डर पर बनाया तटबंध, BSF ने लिया आड़े हाथों
700 से अधिक मारे गए
कांगो के अधिकारियों ने बताया कि गोमा और उसके आसपास इलाकों में रवांडा समर्थित विद्रोहियों के साथ हो रही लड़ाई में अबतक कम से कम 773 लोग मारे जा चुके हैं. एक दशक से चल रहे इस संघर्ष में विद्रोहियों ने शहर पर कब्जा जमा लिया है. गोमा के मुर्दाघरों और अस्पतालों में 773 शवों और 2,880 घायलों की पुष्टि की है. अधिकारी का कहना है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है.
भारतीयों के लिए जारी एडवाइजरी
बता दें कि कांगो में करीब 1,000 भारतीय निवास कर रहे हैं. ऐसे में भारतीय दूतावास ने बुकावु में अपने नागरिकों को तुरंत सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा है. साथ ही भारतीय नागरिकों को आपातकालीन योजना तैयार करने के लिए कहा है. इसको लेकर दूतावास की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया,' M23 बुकावु से मात्र 20-25 किलोमीटर की दूरी पर है. सुरक्षा के लिहाज से हम बुकावु में रह रहे सभी भारतीयों को जो भी साधन उपलब्ध हों तुंरत वहां से सुरक्षित निकलने की सलाह देते हैं. सीमाएं, हवाईअड्डे और वाणिज्यिक मार्ग अभी भी खुले हुए हैं. हम दृढ़ता से बुकावु की यात्रा न करने की सलाह देते हैं.'