Russia- Ukraine War: रूस औऱ यूक्रेन के बीच करीब तीन साल जंग जारी है. इस जंग को समाप्त करने के लिए कई देशों लगातार मांग कर रहे हैं. इसी बीच इसे लेकर रूस की तरफ से भी अच्छा संकेत आया है. रूस ने कहा कि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो समेत टॉप यूएस अधिकारियों के साथ यूक्रेन में जंग को समाप्त करने लिए बातचीत करेंगे.
Trending Photos
Russia- Ukraine War: रूस ने कहा कि विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव मंगलवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो समेत टॉप यूएस अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे, जिसमें यूक्रेन में जंग को समाप्त करने और रूस-अमेरिका रिश्तों के 'संपूर्ण परिसर' को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रुबियो सोमवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे, जो पहले से तय थी. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और मध्य पूर्व के दूत स्टीव विटकॉफ, भी सोमवार को ही पहुंचेंगे और बातचीत में शामिल होंगे.
यह वार्ता रूसी और अमेरिकी अफसरों के बीच सालों में पहली हाई लेवल, आमने-सामने की चर्चा होगी. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को कहा कि रूसी और अमेरिकी प्रतिनिधि मंगलवार को सऊदी अरब में बैठक करेंगे. उन्होंने कहा, 'मुख्य रूप से रूसी-अमेरिकी रिश्तों को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित होगा. साथ ही यूक्रेनी समझौते पर संभावित वार्ता की तैयारी और दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बैठक के आयोजन पर भी विचार होगा.'
हालांकि, जब पेस्कोव से पूछा गया कि क्या पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस महीने के आखिर में सऊदी अरब में आमने-सामने मुलाकात करेंगे, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. पेस्कोव ने कहा कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रूसी राष्ट्रपति के सहायक यूरी उशाकोव सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से रियाद के लिए रवाना होंगे. उन्होंने कहा कि वे मंगलवार को अमेरिकी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
पुतिन-ट्रम्प में क्या हुई बातचीत?
पेस्कोव ने कहा कि लावरोव और उशाकोव बातचीत के नतीजों के बारे में पुतिन को जानकारी देंगे. पुतिन और अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने 12 फरवरी को टेलीफोन पर बातचीत की, जिसके दौरान दोनों नेताओं ने भविष्य में एक बैठक समेत व्यक्तिगत संपर्क बनाए रखने पर सहमति व्यक्त की. रुबियो ने शनिवार को अपने रूसी समकक्ष विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से फोन पर बात की. उन्होंने रविवार को कहा कि आने वाले सप्ताह और दिन यह निर्धारित करेंगे कि पुतिन शांति स्थापित करने के लिए गंभीर हैं या नहीं.
जेलेंस्की का क्या है आगे का इरादा?
यूक्रेनी प्रेसिडेंट वोलोदिमिर जेलेंस्की भी इस क्षेत्र में हैं. रविवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे जेलेंस्की ने कहा कि उनका सऊदी अरब और तुर्की जाने का भी इरादा है, लेकिन कोई तारीख तय नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि उनकी रूसी या अमेरिकी अधिकारियों से मिलने की कोई योजना नहीं है. माना जा रहा है कि यूक्रेन को सऊदी द्वारा आयोजित वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया है. ( आईएएनएस इनपुट के साथ )