Nepal PM Oli in China: नेपाल के प्रधानमंत्री ओली देश की कमान संभालने के बाद पहली बार चीन जा रहे हैं. वे परंपरा तोड़कर चीन जा रहे हैं.
Trending Photos
Oli Visit China: आमतौर पर नेपाल के सभी प्रधानमंत्री अपनी पहली विदेश यात्रा भारत की करते हैं. लेकिन मौजूदा प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस परंपरा को तोड़ते हुए सबसे पहले चीन जाने का फैसला किया है. ओली 2 से 5 दिसंबर तक 3 दिन की चीन यात्रा पर रहेंगे. इसे लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 29 नवंबर को एक समाचार ब्रीफिंग के दौरान घोषणा की है कि नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग के निमंत्रण पर 2 से 5 दिसंबर तक चीन की यात्रा पर आएंगे.
यह भी पढ़ें: 53 साल की आजादी में UAE कैसे बना दुनिया का 'शहंशाह'
चीन-नेपाल के रिश्ते मजबूत करने की कोशिश
इस यात्रा में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी प्रधानमंत्री ओली से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग और नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति के अध्यक्ष चाओ लेची उनके साथ अलग-अलग वार्ता करेंगे. दोनों देशों के नेता चीन और नेपाल के बीच पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने के लिए 'बेल्ट एंड रोड' के संयुक्त निर्माण पर सहयोग करने, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने और आपसी हितों के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान करने के उद्देश्य से विस्तृत चर्चा करेंगे.
यह भी पढ़ें: दुबई जाना, रहना और घूमना तीनों में ही आएगी मुश्किल, सऊदी सरकार ने बदले नियम
पहले भी 2 बार जा चुके हैं चीन
प्रधानमंत्री ओली ने अपने कार्यकाल के दौरान पहले भी 2 बार चीन की यात्रा की है और उन्होंने चीन-नेपाल संबंधों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. चीन का लक्ष्य इस यात्रा के दौरान नेपाल के साथ मिलकर आपसी रणनीतिक विश्वास को बढ़ाना है. साथ ही व्यावहारिक सहयोग का विस्तार करना और 'बेल्ट एंड रोड' के संयुक्त विकास में उच्च गुणवत्ता वाले सहयोग को गहरा करना है. इस साझेदारी का उद्देश्य चीन और नेपाल के बीच रणनीतिक संबंधों में लगातार नई प्रगति हासिल करना है.
यह भी पढ़ें: डॉलर को बचाने के लिए ट्रंप की 100% टैरिफ लगाने की सीधी धमकी, भारत पर भी होगा भारी असर
इस यात्रा में ओली के साथ उनकी पत्नी राधिका शाक्य भी साथ रहेंगी. इसके अलावा विदेश मंत्री अर्जुना राणा देउबा भी साथ रहेंगे. कहा जा रहा है कि ओली की यह यात्रा दोनों देशों के राजनैतिक, आर्थिक सहयोग के लिए अहम है. लेकिन यह तो समय ही बताएगा कि चीन ओली की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है. (इनपुट: आईएएनएस)