UK: 'ड्रैगन हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा', जासूसी स्कैंडल के बाद ब्रिटेन में खलबली, मंत्री ने दी चेतावनी
Advertisement
trendingNow12570223

UK: 'ड्रैगन हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा', जासूसी स्कैंडल के बाद ब्रिटेन में खलबली, मंत्री ने दी चेतावनी

Britain China Relation: ब्रिटेन की शैडो विदेश मंत्री प्रीति पटेल ने चीन के लिए चुभने वाली बात कही है. उन्होंने कहा कि चीन को उन देशों की सूची में सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए जो ब्रिटेन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

UK: 'ड्रैगन हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा', जासूसी स्कैंडल के बाद ब्रिटेन में खलबली, मंत्री ने दी चेतावनी

Britain China Relation: ब्रिटेन की शैडो विदेश मंत्री प्रीति पटेल ने चीन के लिए चुभने वाली बात कही है. उन्होंने कहा कि चीन को उन देशों की सूची में सबसे ऊपर रखा जाना चाहिए जो ब्रिटेन की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं. भारतीय मूल की प्रीति पटेल विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी की वरिष्ठ नेता ने हाल ही में सामने आए एक विवाद का भी जिक्र किया. यह विवाद एक कथित चीनी जासूस से जुड़ा है. जिसने प्रिंस एंड्रयू के माध्यम से बकिंघम पैलेस तक पहुंच बनाई.

लेबर पार्टी पर लगाया चीन के साथ नरमी का आरोप

प्रीति पटेल ने लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और उनके मंत्रिमंडल पर भी निशाना साधा. पटेल ने कहा कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा से ज्यादा चीन के साथ व्यापारिक संबंधों को प्राथमिकता दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन एक असाधारण शासन है. जो पिछले एक दशक से ब्रिटेन में राष्ट्रीय सुरक्षा, बौद्धिक संपदा और साइबर गतिविधियों के जरिए घुसपैठ कर रहा है.

विदेशी प्रभाव पंजीकरण योजना में चीन को शामिल करने की मांग

पटेल ने विदेशी प्रभाव पंजीकरण योजना में चीन को शामिल करने की वकालत की. यह योजना उन सभी विदेशी शक्तियों और उनके लिए काम करने वाले लोगों की पहचान को उजागर करने का प्रावधान करती है. उन्होंने कहा कि चीन ने कोविड-19 के दौरान गलत सूचना और दुष्प्रचार फैलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.

टिकटॉक और चीनी सुपर दूतावास पर चिंता

प्रीति पटेल ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वे टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए अमेरिका के कदम का समर्थन कर सकती हैं. इसके अलावा उन्होंने लंदन में प्रस्तावित चीनी "सुपर दूतावास" पर भी चिंता जताई. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने 2022 में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. लेकिन अब इसे उप प्रधानमंत्री एंजेला रेनर की समीक्षा के लिए भेजा गया है.

हांगकांग के मुद्दे पर लेबर पार्टी की आलोचना

पटेल ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यह घटना ठीक उसी समय हुई, जब लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की थी. पटेल ने इसे लेबर पार्टी की चीन को लेकर कमजोर नीति का उदाहरण बताया.

ब्रिटेन के नागरिकों को सतर्क रहने की अपील

प्रीति पटेल ने कहा कि ब्रिटेन के नागरिकों को चीन के बढ़ते प्रभाव और राष्ट्रीय सुरक्षा पर इसके खतरों को लेकर सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन के साथ हमारे संबंधों को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से देखना बेहद जरूरी है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news