China: चीन में अब आराम से कटेगा बुढ़ापा.. जिनपिंग के देश ने किया एक और कमाल, बुजुर्गों को सहारे की जरूरत नहीं
Advertisement
trendingNow12598394

China: चीन में अब आराम से कटेगा बुढ़ापा.. जिनपिंग के देश ने किया एक और कमाल, बुजुर्गों को सहारे की जरूरत नहीं

China News: आज के दौर में बूढ़ा होना सबसे बड़ा अभिशाप बन गया है. उम्र ढलने के साथ अपने साथ छोड़ने लगे हैं. ऐसे में बुढ़ापे के सहारे जैसी बातें खो सी गईं हैं. लेकिन चीन ने बुजुर्गों की समस्या को समझने का काम करते हुए नई तकनीक इजाद की है.

China: चीन में अब आराम से कटेगा बुढ़ापा.. जिनपिंग के देश ने किया एक और कमाल, बुजुर्गों को सहारे की जरूरत नहीं

China News: आज के दौर में बूढ़ा होना सबसे बड़ा अभिशाप बन गया है. उम्र ढलने के साथ अपने साथ छोड़ने लगे हैं. ऐसे में बुढ़ापे के सहारे जैसी बातें खो सी गईं हैं. लेकिन चीन ने बुजुर्गों की समस्या को समझने का काम करते हुए नई तकनीक इजाद की है. आपने फिल्मों में रोबोटों को असिस्टेंट की तरह कामों में मदद करते देखा होगा. अब चीन इसे वास्तविकता में बदलने वाला है. चीन ने देश में बुजुर्गों की देखभाल के लिए रोबोट तैनात करने का फैसला किया है.

रोबोट करेगा बुजुर्गों की देखभाल

देश में बढ़ती वृद्ध आबादी से चिंतित होने से चीन बुजुर्गों की देखभाल के लिए मानव जैसे रोबोट विकसित करने की योजना बना रहा है. चीन इस नीति को औपचारिक रूप से लागू करने वाला पहला देश भी बन गया. ये रोबोट बुजुर्गों को सहायता प्रदान करेंगे और उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे. इसके साथ ही उन्हें अपने प्रियजनों के समान व्यवहार करने के लिए भी प्रोग्राम किया जाएगा.

बढ़ती आबादी को लेकर चीन चिंतित

दरअसल, चीन अपनी तेजी से बढ़ती वृद्ध आबादी को लेकर चिंतित है. साल 2023 के अंत तक चीन की 65 वर्ष और उससे अधिक आयु की जनसंख्या करीब 21.7 करोड़ थी. जो कुल जनसंख्या का 15.4 प्रतिशत थी. इस वर्ष जनवरी में चीनी राज्य परिषद द्वारा जारी निर्देश में कहा गया था कि प्राधिकारियों का इरादा देश के बुजुर्गों की देखभाल में सहायता के लिए ऐसे रोबोटों के साथ-साथ कंप्यूटर इंटरफेस और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के विकास को बढ़ावा देना है.

चीन की तैयारियां तेज

चीन रोबोट के उपयोग पर नीति को औपचारिक रूप देने वाले पहले देशों में से एक बन गया है. इस क्षेत्र के विकास में तेजी लाने के लिए चीनी सरकार ने उपर्युक्त क्षेत्रों को लक्षित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय वैज्ञानिक और तकनीकी परियोजनाएं स्थापित करने का निर्णय लिया है.

2027 तक पूरा होगा चीन का प्रोजेक्ट

परियोजना में साल 2027 तक रोबोट विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया है. साल 2029 तक राष्ट्रव्यापी वृद्ध देखभाल सेवा नेटवर्क स्थापित करने की योजना बनाई गई है. और यह सुनिश्चित किया गया है कि साल 2035 तक सभी वृद्धजन एक परिपक्व देखभाल प्रणाली के तहत बुनियादी सेवाओं का आनंद ले सकें.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

TAGS

Trending news