Pakistan Protest : इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थक बेकाबू हो गए. बुशरा बीबी के नेतृत्व में ना केवल इस्लामाबाद में घुसे, बल्कि पुलिस के साथ खासी हिंसक झड़प भी हुई.
Trending Photos
Imran Khan Release: जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को छुड़ाने के लिए किया जा रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के नेतृत्व में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक ना केवल इस्लामाबाद में घुस गए. बल्कि पुलिस अधिकारियों से भिड़ भी गए. इस बीच बेकाबू हुए इमरान के पार्टी वर्कर्स ने पुलिस अधिकारियों को बंधक बना भी लिया. इस हिंसक झड़प में 1 पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. साथ ही 70 लोग घायल हुए.
यह भी पढ़ें: नकलची चीन! Photos में देखें वो आइकोनिक इमारतें जिनको कॉपी करने में तोड़े रिकॉर्ड
नहीं रोक पाई शहबाज सरकार
प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों को इस्लामाबाद पहुंचने से रोकने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने तगड़े इंतजाम किए थे. सड़कों को 37 शिपिंग कंटेनर्स लगाकर ब्लॉक किया था. इंटरनेट-मोबाइल सेवाएं बंद कर दी थीं. फिर भी बुशरा बीबी की लीडरशिप में समर्थक इस्लामाबाद में घुस गए. इस दौरान सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ समर्थकों की जमकर झड़प हुई. जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 70 अन्य घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: 8वीं के छात्र को शराब पिलाकर करती थी सेक्स, अब अमेरिकी टीचर को हुई 30 साल की जेल
पुलिस अधिकारियों को बनाया बंधक
पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ समर्थकों द्वारा इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ झड़प के बाद कई पुलिसकर्मियों को 'बंधक' बना लिया गया.
Thousands of Pakistanis march into Islamabad on PTI's Protest Call
Read @ANI Story | https://t.co/Gutoqqdbzf #Pakistan #ImranKhan #PTI #FinalCall #Islamabad pic.twitter.com/wjVilHq3kI
— ANI Digital (@ani_digital) November 25, 2024
इमरान खान ने किया था देशव्यापी विरोध का आह्वान
पूर्व प्रधानमंत्री खान (72) ने चुराए गए जनादेश, लोगों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और 26वें संशोधन के पारित होने की निंदा करते हुए 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए आह्वान किया था. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने राजधानी में प्रवेश करने और धरना देने के प्रयास को विफल करने के लिए अधिकारियों के कड़े प्रतिरोध के बीच रास्ते में रातभर रुकने के बाद सोमवार को इस्लामाबाद की ओर अपना मार्च फिर से शुरू किया.
खान के समर्थक राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने और कई महत्वपूर्ण सरकारी भवनों राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद और उच्चतम न्यायालय के नजदीक स्थित डी-चौक पर धरना देने जा रहे हैं.
5 पुलिसकर्मी गंभीर
मंत्री बुखारी ने कहा कि 5 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है. मंत्री ने सवाल उठाया, ‘‘इस्लामाबाद जाते समय कटी पहाड़ी पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ झड़प में कांस्टेबल मुबाशिर की जान चली गई. जो लोग उन्हें राजनीतिक पार्टी कहते हैं, उनसे मैं पूछता हूं कि क्या वे इसके बाद भी ऐसा कहेंगे. इमरान खान के समर्थकों द्वारा पुलिस अधिकारियों को बंधक बनाना...क्या यह राजनीति है. ’’
बुशरा बीबी देश में आग लगा रहीं
बुखारी ने कहा कि खान की पत्नी बुशरा बीबी इस देश में आग लगा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बुशरा अपने पति को रिहा करवाने के लिए पश्तूनों (पठानों) को भड़का रही हैं. ’’ खान पिछले साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं और उनकी पार्टी के अनुसार, उन पर 200 से अधिक मामले दर्ज हैं. बुखारी ने कहा कि पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने पुलिस अधिकारियों को निहत्थे रहने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हालांकि, खान की पार्टी के कार्यकर्ता खैबर पख्तूनख्वा से हथियारों के साथ तबाही मचाने और हिंसा भड़काने के लिए आए.
پاکستانیوں بشری بی بی آپ کے پاس عمران خان کی امانت ہیں،
سب نے بشری بی بی کی حفاظت کرنی ہے۔ pic.twitter.com/WB58Z8qEOR— Wahab Khan (@Itx_Wahab123) November 25, 2024
साढ़े 3 हजार समर्थक गिरफ्तार
इस बीच, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने कहा कि पंजाब और इस्लामाबाद में पुलिस ने 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. खान की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘इस्लामाबाद जाते समय पुलिस के साथ हुई झड़पों के दौरान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए और 3,500 से अधिक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. ’’ उन्होंने कहा कि पार्टी का इस्लामाबाद की ओर मार्च तब तक जारी रहेगा जब तक खान और अन्य राजनीतिक कैदियों की जेल से रिहाई नहीं हो जाती और न्यायपालिका की स्वतंत्रता बहाल नहीं हो जाती. (इनपुट - एजेंसी)