India Pakistan News in Hindi: भारत को एफ-35 स्टील्थ विमान बेचने के ट्रंप के ऑफर से पाकिस्तान घबरा गया है. वहां के हुक्मरान कह रहे हैं कि हिंदुस्तान पहले ही उससे आगे निकल चुका है. फिर वह किसके इलाज के लिए हथियार इकट्ठे कर रहा है.
Trending Photos
Pakistan on F 35 Stealth Aircraft: पाकिस्तान में लेकिन हिंदुस्तान को लेकर खौफ़ बढ़ रहा है. चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्कों से घिरा हुआ भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है. एक से बढ़कर एक घातक हथियार भारतीय सेना के शस्त्रागार में जमा हो रहे हैं. दूसरी तरफ पाकिस्तान की आवाम को आटा, बिजली, पेट्रोल सबके लाले पड़े हैं..पाकिस्तान के एक्सपर्ट को डर है भारत की बढ़ती ताकत उनके लिए आफत बन जाएगी और अब सिर्फ परमाणु बम ही उनको भारत से बचा सकता है..लेकिन पाकिस्तान में एक बड़ा तबका ये भी मानता है कि उसका परमाणु बम बिकने वाला है और ऐसा होने में बहुत वक्त नहीं बचा.
पाकिस्तान के हुक्मरान, विशेषज्ञ और आवाम, सबकी नीदें उड़ गई हैं. वज़ीर ए आज़म शहबाज शरीफ से लेकर सेना प्रमुख जनरल मुनीर तक पाकिस्तान को चलाने वाले सभी चेहरे बार बार अपने परमाणु बमों की तरफ देख रहे हैं क्योंकि आधे पाकिस्तान को लगता है कि अब परमाणु बम ही उनका रखवाला है. आधे पाकिस्तान को लगता है पाकिस्तान इस परमाणु बम को भी गिरवी रखने वाला है. यानी पाकिस्तान के अंदर एक परमाणु भगदड़ मची हुई है. जिसकी सबसे बड़ी वजह है. भारत अमेरिका की बड़ी डिफेंस डील
भारत की ताकत...चीन-PAK की आफ़त !
असल में अमेरिका एफ 35 स्टेल्थ विमान समेत भारत को अपनी सबसे आधुनिक हथियार प्रणालियां देना चाहता है. जिसके बाद पाकिस्तान में हल्ला मच गया है कि चीन और पाकिस्तान के लिए खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है. पाकिस्तान के एक्सपर्ट छाती पीट पीट कर रो रहे हैं कि आखिर किसका इलाज करने के लिए भारत ऐसे हथियार जमा कर रहा है.
पाकिस्तान के कुछ एक्सपर्ट भारत की ताकत को देखकर चीन और पाकिस्तान को बेहद शरीफ और मासूम मुल्क बता रहे हैं तो कुछ मान रहे हैं कि अमेरिका के हथियारों का टारगेट चीन और पाकिस्तान हैं. यही वजह है अब पाकिस्तान ने फिर से परमाणु परमाणु का राग शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के एक्सपर्ट मान रहे हैं भारत की सेना जब चाहेगी पाकिस्तान को दौड़ा दौड़ा कर पीटेगी. इसीलिए फिर से परमाणु बम वाले बयानों की किताबों से धूल मिट्टी साफ की जा रही है.
क्या पाकिस्तान से छिनने वाले हैं परमाणु बम?
हालांकि पाकिस्तान के एक्सपर्ट जहां परमाणु बम को अपना कवच मान रहे हैं. लेकिन सच ये है कि इधर पाकिस्तान अपने परमाणु बमों से धूल-मिट्टी हटाएगा. उधर पूरा पाकिस्तान मिट्टी में मिल जाएगा. वहीं पाकिस्तान की आवाम को भारत और अमेरिका की दोस्ती देखकर लग रहा है कि अब उनका परमाणु बम भी उनसे छीन लिया जाएगा.
पाकिस्तान में बम छिनने के डर की कई वजहे हैं. पहली अमेरिका और भारत की बढ़ती हुई दोस्ती, जिसकी वजह चीन पाकिस्तान बिजनेस और दोनों मुल्कों की तरक्की है. भारत हथियारों का खरीदार है और अमेरिका व्यापारी, इसलिए ये यारी और मजबूत होगी. दूसरी तरफ पाकिस्तानियों को ये भी लगता है जो ताकतें भारत को मजबूत करना चाहती हैं वो पाकिस्तान को और ज्यादा कमज़ोर कर देंगी. पाकिस्तान का वो हाल कर दिया जाएगा कि उसके सामने अपने बम को सरेंडर करने के अलावा कोई चारा ना बचे.
पाकिस्तान के एक्सपर्ट अमेरिका के इस बदले हुए रुख से हैरान हैं. पाकिस्तान समझ नहीं पा रहा जिस अमेरिका के हर कांड में पाकिस्तान ने माल कमाने और डॉलर्स के लिए ही सही उसका साथ दिया..वो आज भारत को मजबूत बनाने के साथ साथ पाकिस्तान को गर्त में क्यों डुबोने में लगा है.
भारत के बढ़ते हथियारों से पाक क्यों घबराया?
वहीं भारत के हथियारों के गोदाम में भरते माल को देखकर कभी गरजने वाले पाकिस्तानी एक्सपर्ट सरेंडर हो चुके हैं. बार बार भारत से अपील की जा रही है भारत इस तरह से पाकिस्तानियों को डराना बंद कर दे. हथियारों की खरीद फरोख्त के खाते भी जारी किए जा रहे हैं. भारत अमेरिका के अलावा रूस और फ्रांस से हथियार और तकनीक हासिल कर रहा है.
इसके अलावा भारत ने घर में ऐसी ऐसी हथियार प्रणालियां तैयार की हैं जो पाकिस्तान का पलक झपकते खेल खत्म कर देंगी. भारत जिस तरह के हथियार इकट्ठे कर रहा है..उसके बाद पाकिस्तान को में घबराहट बढ़ गई है. इस बीच पाकिस्तान के एक्सपर्ट जिस परमाणु बम को अपनी सुरक्षा की गारंटी मान रहे हैं. उस पर जनता मान रही है कि हुक्मरान उस बम को गिरवी रखने का प्लान बना चुके हैं.
पाकिस्तानी ये भी बता रहे हैं कि सरकार बम को गिरवी रखने का बेचने का ठीकरा भी पाकिस्तान की आवाम पर भी फोड़ देगी. फिलहाल पाकिस्तान में हथियारों की डील की खबर के बाद अफरातफरी मची हुई है. सोचकर देखिए जब ये हथियार भारत पहुंचने शुरू हो जाएंगे तो पाकिस्तान का क्या हाल होगा.