Aniruddhacharya Viral in Pakistan: भारत के चर्चित कथा व्यास अनिरुद्धाचार्य और पाकिस्तान का भला क्या संबंध हो सकता है. शायद कुछ भी नहीं. लेकिन वही अनिरुद्धाचार्य इन दिनों पाकिस्तान में वायरल सनसनी बने हुए हैं.
Trending Photos
Why Aniruddhacharya is going viral in Pakistan: अपने विचित्र बयानों के लिए चर्चित अनिरुद्धाचार्य इन दिनों पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहे हैं. इसमें उनका वो वीडियो भी शामिल है, जिसमें वो बिस्किट को 'विष की किट' बताते हैं. पाकिस्तान में अनिरुद्धाचार्य की भक्तों के साथ अजीबोगरीब बातचीत भी वायरल हो रही है. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के सिर्फ तीन- चार वीडियो नहीं है बल्कि पाकिस्तानियों के मोबाइल में 40 से ज़्यादा ऐसे वीडियो हैं. जो सुबह-शाम और उठते-बैठते 24 करोड़ से ज़्यादा पाकिस्तानी देख रहे हैं.
पाकिस्तान में वायरल क्यों हो रहे हैं अनिरुद्धाचार्य?
अब सवाल ये है कि आखिर अनिरुद्धाचार्य पाकिस्तान में इतने वायरल क्यों हो रहे हैं? तो इसकी वजह है कि वैलेंनटाइन डे पर दिया स्वामी अनिरुद्धाचार्य का बयान...जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पानी पियो छान के और विवाह करो जान के'. अब जैसे ही विवाह की बात अनिरुद्धाचार्य की जुबान पर आई. पाकिस्तानियों के दिमाग में घंटी घनघनाई. उन्हें लगा कि अनिरुद्धाचार्य ने राखी सावंत की पाकिस्तान में शादी को लेकर सवाल उठाया है. बस फिर क्या था. गुरुजी के वीडियो रातों-रात पाकिस्तान में छा गए.
ये बाबा कुछ हटके हैं - पाकिस्तानी लोग
अब पाकिस्तानी गुरूजी को टारगेट तो करना चाहते थे राखी सावंत के मुद्दे पर. क्योंकि राखी सावंत कि सिर पर इन दिनों पाकिस्तान की बहू बनने का फितूर सवार है. इसलिए वो पाकिस्तान तक पहुंच चुकी हैं, जिनके वीडियो भी लगातार सामने आ रहे हैं. पाकिस्तानियों को लगा कि अनिरुद्धाचार्य का इशारा राखी सावंत की तरफ है. लेकिन जब पाकिस्तानियों ने एक के बाद एक इनके वीडियोज़ देखना शुरू किया तो पाकिस्तानी भी इनके मुरीद बन गए और बोल पड़े ये बाबा कुछ हटके हैं.
पाकिस्तान में बढ़ रही बाबा की फैन फॉलोइंग
मतलब इतने कम वक्त में पूरा पाकिस्तान गुरू जी का फैन हो चुका है...किसी को अनिरुद्धाचार्य के बोलने की अदा पसंद आ रही है. तो किसी को मासूमियत. लेकिन पसंद गुरूजी सभी को आ रहे हैं. वैसे गुरूजी की पाकिस्तान में रातोंरात फैन फॉलोइंग बढ़ गई है. इसका जानकारी उन तक भी पहुंच चुकी है. लिहाजा अनिरुद्धाचार्य भी इसे सनातन के लिए बेहतर ही बता रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर बाबा के 25 मिलियन फॉलोअर्स
अनिरुद्धाचार्य के इंस्टाग्राम पर 25 मिलियन से ज़्यादा फोलोअर्स हैं. लेकिन पाकिस्तान में अब उनके वीडियोज़ को जिस तरह पसंद किया जा रहा है. पक्की बात है कि इन फोलोअर्स की संख्या और ज़्यादा बढ़ने वाली है.