Premanand Ji Maharaj: पाकिस्तान के मुसलमान क्यों हो रहे प्रेमानंद महाराज के मुरीद? उनकी कौन सी बात, जो लोगों के दिलों को छू गई
Advertisement
trendingNow12651665

Premanand Ji Maharaj: पाकिस्तान के मुसलमान क्यों हो रहे प्रेमानंद महाराज के मुरीद? उनकी कौन सी बात, जो लोगों के दिलों को छू गई

Premanand Ji Maharaj Viral in Pakistan: राधा रानी के अनन्य भक्त प्रेमानंद महाराज की धूम इन दिनों पाकिस्तान में भी मची हुई है. उनकी कही एक बात लोगों को इस कदर छू गई है कि वहां के मुसलमान भी उनके मुरीद हो रहे हैं.

Premanand Ji Maharaj: पाकिस्तान के मुसलमान क्यों हो रहे प्रेमानंद महाराज के मुरीद? उनकी कौन सी बात, जो लोगों के दिलों को छू गई

Why Premanand Ji Maharaj Viral in Pakistan: प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के अनन्य भक्त हैं और हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाला हर इंसान प्रेमानंद जी महाराज से परिचित है. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी, स्टार, राजनेता, यहां तक की आम लोग दुनिया के कोने-कोने से उनके दर्शन करने के लिए वृंदावन आते हैं. प्रेमानंद जी अपने सत्संग के जरिए लोगों का मार्गदर्शन करते हैं और सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. अब प्रेमानंद जी की ख्याति से पाकिस्तानी भी प्रभावित हो रहे हैं. पाकिस्तान के मुसलामन प्रेमानंद महाराज के प्रेम में डूब रहे हैं. इसी के चलते अब पाकिस्तान के कोने-कोने में राधे-राधे की गूंज सुनाई दे रही है. आखिर कैसी है 'पीतांबर'धारी की पाकिस्तान में 'भगवा क्रांति'. क्या सनातन की 'शरण' में आएंगे पाकिस्तानी मुसलमान.

एक संत ने अपने दिव्य ज्ञान से सनातन की ऐसी अलख जगाई है. जिसमें ना सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि मुस्लिम मुल्क पाकिस्तान और उसकी अवाम भी सराबोर हो चुकी है. आज की तारीख में प्रेमानंद जी महाराज के प्रेम में पूरा पाकिस्तान डूबा हुआ है. हर कोई सोशल मीडिया के जरिए प्रेमानंद की वीडियो को देख रहा है और .उनके प्रवचन सुन रहा है. शांति की तलाश में सनातन की शरण में आने को लालायित हो रहा है.

'सनातन की शरण में PAK मुसलमान'

एक पाकिस्तानी ने कहा, जब भी हम महाराज जी की वीडियोज देखते हैं, उनकी बातें सुनते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. एक अलग ही सुकून मिलता है और कहीं ना कहीं अपने अंदर की ताकत का अहसास होता है. उसे जानने का मौका मिलता है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक अन्य वीडियो में पाकिस्तानी मुसलमान कहता है, 'कौन कहता है कि धर्म जो है गलत सिखाता है किसी को, कोई भी नहीं कह सकता क्योंकि धर्म कभी भी गलत नहीं सिखा सकता. वो हमेशा ऐसे ही सिखाता है, जैसे महाराज जी ने बताया. यकीन करें दिल में उतरती है ये बातें. हम ये नहीं सोच करके सुन रहे थे कि ये हिंदू है और धर्म से जुड़ी बातें बता रहे हैं. यकीन करें हम फॉलो करने के लिए ये सुन रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज के अनुयायी बन रहे पाकिस्तानी

तो आपने पढ़ा. ये पाकिस्तानी मुसलमान हैं, जो खुद अपने जुबां से ये बात कबूल कर रहे हैं कि इन्हें धर्म से कोई मतलब नहीं. इन्हें बस सनातन में ही सुख-शांति मिलती है. प्रेम मिलता है. तभी तो ये प्रेमानंदी जी के फॉलोवर बन रहे हैं. जानते हैं इसके पीछे की वजह क्या है. वो है प्रेमानंद जी महाराज का आचार-विचार. सर्वधर्म समभाव का भाव.

पीताम्बरी वस्त्र, माथे पर चंदन का लेप और जटाधारी केष. इसी स्वरूप में प्रेमानंद जी अपने भक्तों से मिलते हैं. उन्हें धर्म और सनातन पर प्रवचन देते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि प्रेमानंद महाराज के भक्तों में कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी शामिल है. जो प्रेमानंद जी के दरबार में दंडवत होते हैं. उनसे अपना सुख-दुख बांटते हैं और आर्शीवाद लेते हैं.

हर पंथ-हर समुदाय से जुड़े लोग प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में आते हैं. कुछ वक्त पहले तो पाकिस्तान से प्रेमानंद जी के कुछ भक्त उनके एक दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे थे.

कौन सी बात पाकिस्तानियों के दिलों को छू गई?

गौर करने वाली बात ये है कि प्रेमानंद जी महाराज सिर्फ सनातन और सनातनियों की ही बात नहीं करते बल्कि उनके आश्रम में गैर-धर्म से जुड़े लोग भी जुटते हैं. अपनी विपदाओं-कष्टों को दूर करने के लिए प्रेमानंद महाराज से बात करते हैं. उनकी शिक्षा, उनके आदेशों का पालन करते हैं. हाल ही में एक मुस्लिम बच्चा प्रेमानंद जी के दरबार में पहुंचा और प्रेमानंद महाराज ने उसे जो बताया, उसे सुनकर पाकिस्तानी मुस्लिम भी हैरान हो गए.

वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मुसलमान ने कहा, 'यही सवाल किसी भी मुस्लिम मौलाना-पीर...कितने भी बड़े पद पर बैठे हो...उनसे पूछ लिया जाता तो वो सिर्फ अपना ही अपना अच्छा दिखाता. वो कभी नहीं कहता कि तू सनातन धर्म से है. तू हिंदू धर्म से है. तू अपने भगवानों का नाम जप अच्छा हो जा. लोगों की खिदमत कर और जितना हो सके लोगों की मदद कर. लोग बैठे हुए हैं. वहां पर मुस्लिम बच्चा सवाल करता है तो गुरूजी कहते हैं. तू मुसलमान है. जो तुझे पता है. जो तेरे ईश्वर है. उनका नाम जप. अपनी किताब को पढ़ और लोगों के लिए अच्छा हो जा. तो ये सबसे खुबसूरत बात लगी गुरूजी की.'

सनातन में शांति-सुकून की कर रहे तलाश

पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले ये मुसलामन खुद ये बात कबूल कर रहे हैं कि अगर प्रेमानंद महाराज की जगह कोई मौलवी-मौलाना-मुफ्ती बैठा होता तो वो सिर्फ अपने मजहब की गाता. लेकिन प्रेमानंद जी ने ऐसा नहीं किया. गैर-धर्म होने के बावजूद उन्होंने मुस्लिम बच्चे को अपने ही मजहब में आस्था की सीख दी.

दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज राधा रानी के अनन्य भक्त हैं...हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाला अमूमन हर इंसान उनसे परिचित है...उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग वृंदावन आते हैं...वो अपने सत्संग के जरिए लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. इसके अलावा हर धर्म से जुड़े लोगों को सद्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं...शायद यही वजह है कि आज पाकिस्तान की मुसलमान इस पितांबर धारी का मुरीद हो चुका है...प्रेमानंद जी की हर बात पाकिस्तानियों को सुकून देती है.

जहां एक तरफ पाकिस्तानियों की आस्था...सनातन और संतों में बढ़ती जा रही है. प्रेम-सदभाव और शांति की तलाश में वो सनातन के प्रति आकर्षित हो रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में सनातन के फैलते स्वरूप से कट्टरपंथी पऱेशान है. शहबाज भी हक्के-बक्के हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

Trending news