Singapore: सबसे पुराने मंदिर के प्रतिष्ठापन में करीब 20 हजार लोगों ने लिया भाग, डिप्टी पीएम वोंग भी हुए शामिल
Advertisement
trendingNow11569953

Singapore: सबसे पुराने मंदिर के प्रतिष्ठापन में करीब 20 हजार लोगों ने लिया भाग, डिप्टी पीएम वोंग भी हुए शामिल

Singapore News: राष्ट्रीय स्मारक श्री मरिअम्मन मंदिर को करीब एक साल तक चले पुनरोद्धार के बाद रविवार को जनता के लिए खोला गया. इस मंदिर का निर्माण लगभग 200 साल पहले शुरुआती भारतीय प्रवासियों द्वारा किया गया था.

 

Singapore: सबसे पुराने मंदिर के प्रतिष्ठापन में करीब 20 हजार लोगों ने लिया भाग, डिप्टी पीएम वोंग भी हुए शामिल

Sri Mariamman Temple Singapore:  भारी बारिश की परवाह किए बिना सिंगापुर में करीब 20,000 लोग देश के सबसे पुराने हिंदू मंदिर के जीर्णोद्धार और प्रतिष्ठापन समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उप-प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग भी शामिल हुए.

राष्ट्रीय स्मारक श्री मरिअम्मन मंदिर को करीब एक साल तक चले पुनरोद्धार के बाद रविवार को जनता के लिए खोला गया. इस मंदिर का निर्माण लगभग 200 साल पहले शुरुआती भारतीय प्रवासियों द्वारा किया गया था.

भारत के 12 मूर्तिकारों ने भी लिया भाग
लगभग 35 लाख सिंगापुर डॉलर (26 लाख अमरीकी डालर) की लागत से यह पुनरोद्धार कार्य संपन्न हुआ.  पुनरोद्धार कार्य के तहत भारत के 12 विशेषज्ञ मूर्तिकार और सात धातु और लकड़ी के कारीगरों ने गर्भगृह, गुंबदों और छत के भित्तिचित्रों पर काम किया था. इस दौरान मंदिर के मूल रंग योजना व स्वरूप को कायम रखा गया.

समारोह में शामिल होकर खुशी हुई
वोंग ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘यह बहुसांस्कृतिक सिंगापुर में रहने का हिस्सा है, जहां पूरा समुदाय एक-दूसरे की सांस्कृतिक और धार्मिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एक साथ आता है.‘

उप प्रधानमंत्री ने कहा,’सुबह हुई बारिश ने आज श्री मरिअम्मन मंदिर के प्रतिष्ठापन समारोह का जश्न मनाने के लिए यहां जुटे लगभग 20,000 लोगों के उत्साह को कम नहीं किया! समारोह में शामिल होकर खुशी हुई.‘

(इनपुट - भाषा)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद  Zeenews.com/Hindi - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news