Lloyd Austin Hospitalized: पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बार है जब ऑस्टिन अस्पताल में भर्ती हुए हैं. लेकिन पिछली बार जब उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था तो इसकी जानकारी कई दिनों बाइडेन प्रसाशन को नहीं दी गई थी.
Trending Photos
US News: रक्षा सचिव लॉयड जे. ऑस्टिन III (Lloyd Austin II) को 'आकस्मिक मूत्राशय की समस्या का संकेत देने वाले लक्षणों' के इलाज के लिए रविवार दोपहर एक मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया था. पेंटागन ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ब्लैडर समस्या (Bladder Issue) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पेंटागन ( Pentagon ) के प्रवक्ता मेजर जनरल पैट्रिक एस. राइडर ने एक बयान में कहा, ऑस्टिन को दोपहर 2:20 बजे बेथेस्डा, एमडी में वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर ले जाया गया. उन्होंने कहा कि उप रक्षा सचिव और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष, साथ ही व्हाइट हाउस और कांग्रेस के सदस्यों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है.
उप रक्षा सचिव संभालेंगी कामकाज
न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रविवार शाम को एक दूसरे बयान में, जनरल राइडर ने कहा कि 70 वर्षीय ऑस्टिन ने शाम करीब 4:55 बजे अपने ऑफिस 'कार्यों और कर्तव्यों को उप रक्षा सचिव कैथलीन एच. हिक्स को ट्रांसफर कर दिया.'
पेंटागन की ओर से दी गई इस जानकारी का मकसद ऑस्टिन की मेडिकल हालत को लेकर पारदर्शिता रखना और इस तथ्य पर जोर देना है कि अमेरिकी सरकार के कई शीर्ष अधिकारियों को यह जानकारी दी गई है.
पिछली बार नहीं दी गई थी ऑस्टिन की बीमारी की जानकारी
बता दें पिछले कुछ दिनों में यह दूसरी बार है जब ऑस्टिन अस्पताल में भर्ती हुए हैं. लेकिन पिछली बार जब उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था तो इसकी जानकारी कई दिनों बाइडेन प्रसाशन को नहीं दी गई थी. जिसे लेकर खासे सवाल खड़े हुए थे. हालांकि बाद में जारी किए एक बयान में ऑस्टिन ने सूचना देने में देरी की जिम्मेदारी ली थी.
रक्षा सचिव ने कहा था, 'मैं मानता हूं कि मैं जनता को उचित तरीके से सूचित करने का बेहतर काम कर सकता था. लेकिन यह बताना जरूरी है कि यह मेरी चिकित्सीय प्रक्रिया थी और मैं इसका खुलासा न करने को लेकर अपने फैसलों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.’
Photo courtesy: @SecDef