US Airstrik: ट्रंप प्रशासन शुरू से ही आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक नीति अपनाए हुए है. उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद से मध्य पूर्व और अफ्रीका में आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं.
Trending Photos
Somalia isis Terrorist: अमेरिका ने सोमालिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमला कर आतंकियों को करारा जवाब दिया है. इस ऑपरेशन में कई आतंकवादी मारे गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसकी जानकारी दी और कहा कि ये आतंकी अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए खतरा थे. यह हमला तब हुआ जब आतंकी गुफाओं में छिपे हुए थे, लेकिन अमेरिकी सेना ने उन्हें खोजकर सटीक निशाना बनाया. इस हमले को ट्रंप प्रशासन की आक्रामक आतंकवाद विरोधी नीति के तौर पर देखा जा रहा है.
सुबह-सुबह बरपा कहर..निशाने पर ISIS का शीर्ष हमलावर
राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार सुबह आईएसआईएस के एक वरिष्ठ हमलावर और उसके साथियों पर हमले का आदेश दिया था. उन्होंने कहा कि ये आतंकी सोमालिया में भर्ती किए गए थे और लगातार आतंक फैलाने की योजना बना रहे थे. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "आज सुबह मैंने आईएसआईएस के शीर्ष योजनाकार और अन्य आतंकवादियों पर सैन्य हमले का आदेश दिया. ये लोग गुफाओं में छिपे हुए थे, लेकिन हमने उनकी पनाहगाह को तबाह कर दिया और उन्हें खत्म कर दिया."
बिना नागरिकों को नुकसान पहुंचाए ऑपरेशन
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि इस हमले में किसी भी आम नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि अमेरिका लंबे समय से इस आतंकी सरगना को निशाना बना रहा था, लेकिन अब तक उसे मारने में सफलता नहीं मिली थी. ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि "पिछली सरकारें इसे रोकने में नाकाम रहीं, लेकिन मैंने यह कर दिखाया!" उन्होंने आतंकियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा, "जो भी अमेरिका पर हमला करेगा, उसे हम खोज निकालेंगे और खत्म कर देंगे."
ट्रंप का आतंक के खिलाफ आक्रामक रुख
गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन शुरू से ही आतंकवाद के खिलाफ आक्रामक नीति अपनाए हुए है. उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद से मध्य पूर्व और अफ्रीका में आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. हाल ही में अमेरिका ने सीरिया से अपनी सेना हटाने की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर नई बहस छिड़ गई है. वहीं, इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने कहा है कि उनकी सेना सीरिया में अनिश्चित काल तक मौजूद रहेगी.
आगे क्या? आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष
इस हमले के बाद यह साफ हो गया है कि अमेरिका आतंक के खिलाफ किसी भी स्तर तक जाने को तैयार है. ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे ताकि आतंकवादी संगठन कमजोर हों और दुनिया में शांति बनी रहे. इस हमले से न केवल आईएसआईएस को तगड़ा झटका लगा है बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ अपने हमले जारी रखेगा. एजेंसी इनपुट